- Hindi News
- Business
- Indigo Leads Indian Aviation With Record 10 Million Passengers In November, Air India
नई दिल्ली21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने कहा कि नवंबर 2024 में इंडियन डोमेस्टिक एविएशन के इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिला है।
इस ग्रोथ ने एयरपोर्ट्स और एयरलाइंस दोनों को प्रभावित किया। दिल्ली एयरपोर्ट ने अब तक का अपना बेस्ट मंथ दर्ज किया। इसके अलावा मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर महीने में तीन एयरलाइंस ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है।
इंडिगो एक महीने में 1 करोड़ पैसेंजर्स को सुविधा देने वाली एयरलाइन बनी
इंडिगो एक महीने में 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज्यादा पैसेंजर्स को फैसिलिटी देने वाली भारत की पहली एयरलाइन बन गई है। इनमें 9.07 मिलियन यानी 90.7 लाख डोमेस्टिक पैसेंजर्स थे, जबकि शेष इंटरनेशनल पैसेंजर्स थे।
इंडिगो 18 साल पहले बनी थी, तब के बाद से एयरलाइन के यह सबसे ज्यादा डोमेस्टिक पैसेंजर्स नंबर्स हैं। एयरलाइन ने अक्टूबर 2024 में 8.64 मिलियन पैसेंजर्स और दिसंबर 2023 में 8.52 मिलियन पैसेंजर्स के अपने पिछले रिकॉर्ड को पार कर लिया। दिसंबर 2024 में एयरलाइन एक और रिकॉर्ड बना सकती है।
नवंबर में इंडिगो की मार्केट हिस्सेदारी 63.6% के ऑल-टाइम हाई पर पहुंची
नवंबर में इंडिगो की मार्केट हिस्सेदारी भी बढ़कर 63.6% के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है। वहीं एअर इंडिया ने नवंबर में 3.47 मिलियन पैसेंजर्स को यात्रा करवाई है, जिसमें इसकी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस भी शामिल है।
एविएशन सेक्टर: इंडिगो की 63.6% हिस्सेदारी
एयरलाइन | मार्केट शेयर |
इंडिगो | 63.6% |
एअर इंडिया | 24.4% |
विस्तारा | 2.9% |
अकासा एयर | 4.7% |
स्पाइसजेट | 3.1% |
अन्य | 1.3% |
सोर्स :DGCA , अक्टूबर 2024
नोट: विस्तारा का डेटा 11 नवंबर तक का ही है। 12 नवंबर से इसका मर्जर एअर इंडिया में हो गया है।
एअर इंडिया का नवंबर महीने में मार्केट शेयर 27.3% रहा
एअर इंडिया का नवंबर महीने में मार्केट शेयर 27.3% रहा। एयरलाइन का हाल ही में विस्तारा के साथ विलय हुआ है। पहली बार एअर इंडिया ने एक महीने में तीन मिलियन से ज्यादा घरेलू यात्रियों को सुविधा दी है। मुंबई स्थित अकासा एयर ने नवंबर 2024 में 6,74,000 घरेलू यात्रियों को सुविधा दी, जिससे एयरलाइन की मार्केट हिस्सेदारी 4.7% हो गई है।
2024 में भारत का डोमेस्टिक एविएशन सेक्टर पहले ही 2023 के ट्रैफिक लेवल को पार कर चुका है। दिसंबर 2024 एक और रिकॉर्ड तोड़ने वाला महीना बनने जा रहा है, जिसमें नवंबर की तुलना में पैसेंजर्स ट्रैफिक 3% ज्यादा है।
इंडस्ट्री ने कई बार प्रतिदिन 5 लाख पैसेंजर्स के आंकड़े को पार किया है
इंडस्ट्री ने कई बार प्रतिदिन 5 लाख पैसेंजर्स के आंकड़े को पार किया है। हालांकि, पैसेंजर्स ट्रैफिक में टोटल एनुअल ग्रोथ मामूली रही है, जो 5% से 6% के बीच है। इसके बावजूद एयरलाइनों को किराया बढ़ाने को लेकर प्रतिरोध झेलना पड़ रहा है। यह एक ऐसा विषय है, जिस पर संसद में भी बहस हो चुकी है।
————————————
ये खबर भी पढ़ें…
इंडिगो दुनिया की सबसे खराब एयरलाइन्स में से एक: यूरोपियन एजेंसी ने टॉप 109 में 103वें नंबर पर रखा, कंपनी ने मेथड पर सवाल उठाए
मार्केट शेयर के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को दुनिया की सबसे खराब एयरलाइन्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। यूरोपियन एयर पैसेंजर क्लेम प्रोसेसिंग एंड फैसिलिटेटिंग एजेंसी ने अपने सर्वे में 109 एयरलाइन्स को शामिल किया, जिसमें इंडिगो को 103वें स्थान पर जगह दी है।
एयरहेल्प इंटरनेशनल एयरलाइन्स और एयरपोर्ट्स की सालाना रैंकिंग जारी करता है। इसके लिए तीन क्राइटेरिया हैं- ऑन टाइम परफॉर्मेंस, कस्टमर ओपिनियन, और कॉम्पन्सेशन क्लेम की प्रोसेसिंग। एयरहेल्प के अनुसार, तीनों क्राइटेरिया एयरलाइन का स्कोर तय करने में समान रूप से योगदान करते हैं। यानी स्कोरिंग इसमें हर एक की हिस्सेदारी 33.33% है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link