Russian actress Kamila Belyatskaya died at the age of 24, swept with heavy waves video surface | 24 साल की रूसी एक्ट्रेस कामिला बेलयात्स्काया का निधन: समुद्र किनारे योगा कर रही थीं, लहरों में बहीं, सामने आया दर्दनाक मंजर का वीडियो

18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रशियन एक्ट्रेस कामिला बेलयात्स्काया का हाल ही में निधन हो गया है। 24 साल की एक्ट्रेस छुट्टियां मनाने थाईलैंड गई थीं, जहां योगा करते हुए वो हादसे का शिकार हो गईं।

कामिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड के कोई सामुई द्वीप में समय बिताने गई थीं। मेट्रो की रिपोर्ट्स में घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद के हवाले से बताया जा रहा है कि कामिला चट्टानों में बैठकर योगा कर रही थीं। वो ध्यान लगा रही थीं कि तभी अचानक वो तेज रफ्तार में आ रहीं लहरों की चपेट में आ गईं। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिशें कीं, लेकिन बहाव तेज होने पर उन्हें बचाया नहीं जा सका।

ये कामिला का आखिरी वीडियो है। इसके बाद वो हादसे की चपेट में आ गईं।

ये कामिला का आखिरी वीडियो है। इसके बाद वो हादसे की चपेट में आ गईं।

हादसे का वीडियो हुआ वायरल

मौत के बाद कामिला के साथ हुई दर्दनाक घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कामिला योगा मैट में बैठी हुई हैं। कुछ देर बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि वो तेज लहरों से बचने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बहाव में वो बह जाती हैं। कामिला काफी देर तक लहरों से स्ट्रगल करती हैं लेकिन फिर डूब जाती हैं।

एक्ट्रेस का शव घटनास्थल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मिला है। सामुई बचाव केंद्र के प्रमुख चेनापोर्न सुब्रप्रसर्ट ने बताया है कि बीच पर जगह-जगह खतरे के निशान बनाए गए हैं। हर जगह लगाए गए रेड फ्लैग्स इस बात का संकेत हैं कि वो खतरे वाली जगह हैं। जिस जगह ये घटना हुई, वहां भी चेतावनी लगी हुई है। उन जगहों पर तैराकी और अन्य एक्टिविटी करना वर्जित है।

जिस जगह मौत हुई, वो जिंदगी की सबसे पसंदीदा जगह थी

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, मरने से चंद घंटों पहले ही कामिला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी। इस पोस्ट में उन्होंने उस जगह को दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह बताया था, जहां उनकी मौत हुई है।



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *