- Hindi News
- Business
- Nokia Wins 4G And 5G Extension Deal From Bharti Airtel For India Operation
मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नोकिया ने भारती एयरटेल से मल्टी-बिलियन एक्सटेंशन डील हासिल कर ली है। इस डील के तहत नोकिया मल्टी-ईयर यानी कई सालों तक भारतीय शहरों में अपने 4G और 5G इक्विपमेंट्स लगाएगी। भारती एयरटेल ने बुधवार (20 नवंबर) को इस डील की जानकारी दी है।
भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और MD गोपाल विट्टल ने कहा कि इस डील से एयरटेल के लिए कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस बेहतर होंगे। विट्टल ने कहा, ‘नोकिया के साथ यह स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप हमारे नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को भविष्य के लिए सुरक्षित बनाएगी।
इसके अलावा ग्राहकों को बेजोड़ यूजर एक्सपीरियंस के साथ-साथ ऐसा नेटवर्क प्रोवाइड करेगी, जो इको-फ्रेंडली होगा और एनवायरनमेंट पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करेगा।’ यह डील एयरटेल सब्सक्राइबर्स के लिए प्रीमियम 5G कनेक्टिविटी और हाई क्वालिटी सर्विस देगी
सब्सक्राइबर्स को प्रीमियम 5G कनेक्टिविटी और हाई क्वालिटी सर्विस मिलेगी
नोकिया के प्रेसिडेंट और CEO पेक्का लुंडमार्क ने कहा कि यह एग्रिमेंट दोनों कंपनियों के बीच कोलेबोरेशन को मजबूत करता है और एयरटेल के नेटवर्क की एनर्जी एफिशिएंसी को बढ़ाएगा।’ नोकिया के CEO ने कहा कि इस डील से एयरटेल सब्सक्राइबर्स को प्रीमियम 5G कनेक्टिविटी और हाई क्वालिटी सर्विस मिलेगी।
नोकिया-एयरटेल के बीच नेटवर्क इक्विपमेंट के लिए दो दशक पुरानी पार्टनरशिप
नोकिया और भारती एयरटेल के बीच नेटवर्क इक्विपमेंट के लिए दो दशक से ज्यादा पुरानी पार्टनरशिप है। दोनों ने हाल ही में एयरटेल के नेटवर्क की एनर्जी एफिशिएंसी में सुधार लाने और कार्बन एमिशन को कम करने के लिए ‘ग्रीन 5G इनिशिएटिव’ शुरू किया है।
एयरटेल की पहले नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ चल रही थी बातचीत
16 अक्टूबर को मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सुनील मित्तल की लीडरशिप वाली भारती एयरटेल की उसके टेलीकॉम इक्विपमेंट सप्लायर्स – नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ बातचीत चल रही है।
अगस्त 2022 में हुए एग्रीमेंट की तरह इन कंपनियों से एयरटेल के 4G और 5G नेटवर्क के लिए नए इक्विपमेंट की रिक्वायरमेंट्स का लगभग 50%, 45% और 5% सप्लाई करने का अनुमान है।
एयरटेल की यह डील वोडाफोन आइडिया की तीन मेजर इक्विपमेंट वेंडर्स के साथ 3.6 बिलियन डॉलर की इक्विपमेंट डील के बाद हुई है। VI की यह डील 4G नेटवर्क का विस्तार करने और धीरे-धीरे 5G सर्विस शुरू करने के लिए है।
एयरटेल को दूसरी तिमाही में ₹3,593 करोड़ का मुनाफा
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 3,593 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 168% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,340 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
जुलाई-सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 12% बढ़कर 41,473 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37,043 करोड़ रुपए रहा था।
भारती एयरटेल का ARPU 233 रुपए रहा
जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान भारती एयरटेल का ‘एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर’ (ARPU) 14.7% बढ़कर 233 रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 203 रुपए था।
1995 में हुई थी भारती एयरटेल की शुरुआत
भारत सरकार ने 1992 में पहली बार मोबाइल सेवा के लिए लाइसेंस बांटने शुरू किए। कंपनी के फाउंडर सुनील मित्तल ने इस अवसर को समझा और फ्रेंच कंपनी विवेंडी के साथ मिलकर दिल्ली और आस-पास के इलाकों के लाइसेंस हासिल किए। 1995 में मित्तल ने सेल्युलर सर्विस ऑफर करने के लिए भारती सेल्युलर लिमिटेड बनाई और एयरटेल ब्रांड के तहत काम शुरू किया।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link