Bangladesh ISKCON Ban Controversy; Islamic Hifazat-e-Islam | Friday Namaz | बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने इस्कॉन पर बैन की मांग की: रैली में भक्तों के कत्लेआम की धमकी दी, ISKCON ने सुरक्षा की मांग की


ढाका1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बांग्लादेश में ISKCON के खिलाफ रैली में नारे लगाते हिफाजत-ए-इस्लाम के कार्यकर्ता। - Dainik Bhaskar

बांग्लादेश में ISKCON के खिलाफ रैली में नारे लगाते हिफाजत-ए-इस्लाम के कार्यकर्ता।

बांग्लादेश के चिटगांव में एक कट्टर इस्लामिक संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम ने शुक्रवार की नमाज के बाद इस्कॉन के खिलाफ एक रैली निकाली। इसमें लोगों ने इस्कॉन भक्तों को पकड़ने और उनका कत्ल करने के नारे लगाए।

रैली में संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस्कॉन पर बैन लगाने की भी मांग की। इस दौरान धमकी दी गई कि इस्कॉन पर बैन नहीं लगाया गया तो वे आंदोलन करेंगे। हिफाजत-ए-इस्लाम के कार्यकर्ताओं ने 5 नवंबर को हजारी लेन घटना में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तार करने और उन्हें सजा दिलाने की मांग की।

दरअसल, बांग्लादेश के चटगांव में हजारी लेन इलाके में 5 नवंबर की रात सेना और स्थानीय हिंदू समुदाय में झड़प हो गई थी। इसमें कई पुलिसवाले और बांग्लादेशी हिन्दू घायल हो गए थे। हजारी गली इलाके में करीब 25,000 लोग रहते हैं, इनमें 90% हिंदू समुदाय के हैं।

ISKCON भक्तों के धमकी देने से जुड़े VIDEO

मुस्लिम व्यापारी की फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ विवाद रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मुस्लिम व्यापारी उस्मान अली ने फेसबुक पर इस्कॉन को आतंकी संगठन कहा था। इससे हिन्दू समुदाय के लोग नाराज हो गए थे। उन्होंने 5 नवंबर को व्यापारी की दुकान के आगे विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आर्मी ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।

इस दौरान हुई हिंसा भड़क उठी। इसमें 12 पुलिस वाले घायल हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद रात में अचानक पुलिस और सेना हजारी लेन पहुंची और स्थानीय हिंदुओं को खूब पीटा।

वही, इस्कॉन ने दावा किया है कि हजारी लेन की घटना में उनका हाथ नहीं है। शुक्रवार सुबह राजधानी के स्वामीबाग इस्कॉन आश्रम में इस्कॉन बांग्लादेश की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में में भक्तों की सरक्षा की भी मांग की गई है।

इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम बांग्लादेश में गंभीर स्थिति से बेहद चिंतित हैं। इस्लामी कट्टरपंथी खुलेआम भक्तों को पकड़ने, उन्हें यातना देने और फिर उन्हें मार डालने की धमकी दे रहे हैं। हम उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। इन हिंसक कार्रवाइयों को रोकने की कोशिश की जानी चाहिए।’

बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हैं हमले, 3 महीने में 250 से ज्यादा मामले कुछ ही दिन पहले, चटगांव में इस्कॉन संगठन के सचिव चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी उर्फ चंदन कुमार धर पर भी मामला दर्ज किया गया था। उन पर चटगांव के न्यू मार्केट में आजादी स्तंभ पर लगे नेशनल फ्लैग से ऊपर भगवा ध्वज फहराने का आरोप था। इस ध्वज पर ‘सनातनी’ लिखा हुआ था।

बांग्लादेश में सरकार गिरने के बाद से ही अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा के कई मामले सामने आए हैं। बांग्लादेश में अगस्त से अब तक हिंदुओं पर हमले के 250 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

…………………………………………. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

भारत बोला- हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें बांग्लादेश:चटगांव में हिंदुओं पर हमले की निंदा की; कहा- चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई करें

बांग्लादेश के चटगांव में हिंदुओं पर हुए हमले की भारत ने निंदा की है। बांग्लादेश से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *