- Hindi News
- Business
- Vedanta Turns Profitable From Loss, Net Profit Is ₹5,603 Crore, Revenue Is ₹37,171 Crore; Stock Gives 93% Return In One Year
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेटल एंड माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर बढ़कर ₹5,603 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को ₹915 करोड़ का लॉस हुआ था।
वेदांता ने आज यानी 8 नवंबर को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 3.56% की कमी आई है।
दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ₹37,171 करोड़ रहा
FY25 की दूसरी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹37,171 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की दूसरी तिमाही में रेवेन्यू ₹38,546 करोड़ रहा था।
वेदांता ने एक साल में दिया 93.27% रिटर्न
वेदांता का शेयर आज 0.09% बढ़कर ₹458 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 93.27% का रिटर्न दिया है। बीते 6 महीने में शेयर 13.21% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.79 लाख करोड़ रुपए है।
क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड?
कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।
वेदांता के चेयरमैन और फाउंडर हैं अनिल अग्रवाल
वेदांता, जिंक, लेड, एल्युमिनियम और सिल्वर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसके फाउंडर और चेयरमैन अनिल अग्रवाल इंडिया के मेटल मैन के नाम से जाने जाते हैं। इसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुनील दुग्गल हैं।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link