रेड मैजिक 10 प्रो का 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले एक खास ‘वुकोंग स्क्रीन’ के नाम से पेश होगा.1.5K रेजोल्यूशन मतलब डिस्प्ले का पिक्सल काउंट Full HD से थोड़ा अधिक.यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस देता है, क्योंकि इसमें कलर्स और कॉन्ट्रास्ट अधिक लाइव दिखते हैं.
रेड मैजिक 10 प्रो (Red Magic 10 Pro) सीरीज अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रही है. ZTE की सब-ब्रांड नूबिया ने रेड मैजिक 10 प्रो सीरीज की घोषणा की है, जिसमें रेड मैजिक 10 प्रो और रेड मैजिक 10 प्रो+ जैसे मॉडल्स शामिल होने की उम्मीद है. ये स्मार्टफोन्स पिछले साल के रेड मैजिक 9 प्रो और रेड मैजिक 9 प्रो+ के सक्सेसर के रूप में आएंगे. आधिकारिक लॉन्च से पहले, ब्रांड ने इस सीरीज के प्रो मॉडल के डिस्प्ले की जानकारी दी है. इसमें BOE का 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले और हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो होगा, जो एक शानदार व्यूइंग अनुभव देने का वादा करता है. रेड मैजिक 10 सीरीज में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जाएगा.
कंपनी द्वारा चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर किए गए ताज़ा टीज़र के अनुसार, रेड मैजिक 10 प्रो ‘वुकोंग स्क्रीन’ नाम के डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा, जिसे BOE और रेड मैजिक ने मिलकर बनाया है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1.5K है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 95.3 प्रतिशत है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला 1.5K ट्रू स्क्रीन वाला स्मार्टफोन होगा. बता दें कि अगले हफ्ते यह चीन में लॉन्च होगा.
1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले का मतलब?
रेड मैजिक 10 प्रो का 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले एक खास ‘वुकोंग स्क्रीन’ के नाम से पेश किया जा रहा है. 1.5K रेजोल्यूशन का मतलब होता है कि डिस्प्ले का पिक्सल काउंट Full HD से थोड़ा अधिक होता है, जिससे वीडियो और गेम्स जैसे विजुअल्स में हर बारीक डिटेल्स स्पष्ट रूप से दिखाई देती हैं.
यह यूजर के लिए बेहतर एक्सपीरियंस इसलिए बनाता है, क्योंकि इसमें कलर्स और कॉन्ट्रास्ट अधिक लाइव दिखते हैं, खासकर अगर आप फोटो या वीडियो एडिटिंग के लिए फोन का उपयोग कर रहे हैं या हाई-ग्राफ़िक गेम्स खेल रहे हैं. हालांकि, 1.5K डिस्प्ले की तुलना में 2K या 4K डिस्प्ले और भी अधिक क्लैरिटी प्रदान कर सकते हैं, लेकिन बैटरी खपत भी बढ़ सकती है. ऐसे में, 1.5K रेजोल्यूशन वो बैलेंस है, जो शानदार क्लैरिटी के साथ बैटरी को भी एक लिमिट में ही खाता है.
7000mAh की बैटरी, 100 वाट का चार्जर
रेड मैजिक 10 प्रो सीरीज को चीन में 13 नवंबर को दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा और वर्तमान में चीन में इसके प्री-रिजर्वेशन चालू हैं. इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होने की पुष्टि हो चुकी है, और कहा जा रहा है कि इसमें 7,000mAh की बैटरी और 100W तक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा.
रेड मैजिक 10 प्रो और रेड मैजिक 10 प्रो+ में पिछली सीरीज रेड मैजिक 9 प्रो और रेड मैजिक 9 प्रो+ के मुकाबले और भी बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे. पिछले साल नवंबर में जारी किए गए इन मॉडलों की शुरुआती कीमत CNY 4,399 (लगभग 51,700 रुपये) थी.
पिछले जेनरेशन के रेड मैजिक फोन्स में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट के साथ 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प था. इन फोन्स में 6.8-इंच का फुल-एचडी+ (1,116×2,480 पिक्सल) BOE Q9+ डिस्प्ले था, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस थी.
Tags: 5G Smartphone, Portable gadgets, Smartphone
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 12:16 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link