- Hindi News
- Business
- Gold Fell By ₹182 To ₹78,064, Silver Became Cheaper By ₹ 1,418 And Is Selling At ₹ 96,075 Per Kg
मुंबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सोना और चांदी के दाम में आज यानी 25 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 182 रुपए गिरकर 78,064 रुपए पर आ गया है। इससे एक दिन पहले सोना 78,246 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
वहीं, चांदी की कीमत में भी 1,418 रुपए की गिरावट है और यह 96,075 रुपए प्रति किलो के भाव पर आ गई है। इससे एक दिन पहले चांदी 97,493 रुपए पर बंद हुई थी। 23 अक्टूबर को बाजार ओपन होने पर सोने ने 78,703 रुपए और चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम बनाया था।
4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत
- दिल्ली : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,100 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,730 रुपए है।
- मुंबई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,950 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,580 रुपए है।
- कोलकाता : 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 72,950 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 79,580 रुपए है।
- चेन्नई : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,950 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,580 रुपए है।
- भोपाल : 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 73,000 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,630 रुपए है।
साल के आखिर तक 79 हजार तक जा सकता है सोना HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link