Simi Garewal Birthday Interesting Facts; Ratan Tata | Raj Kapoor – Mera Naam Joker | सिमी गरेवाल @77: एक्ट्रेस बनने के लिए भूख हड़ताल की: शशि कपूर के साथ न्यूड सीन पर मचा बवाल, रतन टाटा के साथ रहा अफेयर

2 घंटे पहलेलेखक: आकाश खरे

  • कॉपी लिंक

साल: 1952 जगह: पंजाब

लुधियाना में रहने वाले इंडियन आर्मी के ब्रिगेडियर जे.एस.गरेवाल की 5 साल की बेटी ने सुपरस्टार राज कपूर की फिल्म ‘अवारा’ देखी। यह फिल्म देखकर उसने मन बना लिया कि वो फिल्मों में जाएगी।

पिता को लगा कि यह बेटी की नासमझी है, वक्त के साथ भूल जाएगी। समय गुजरा, लेकिन जिद नहीं बदली। 15 साल की उम्र में बेटी ने फिर अपने पिता से एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश जाहिर की।

पिता ने मना कर दिया तो बेटी भूख हड़ताल पर बैठ गई। आखिरकार मां-बाप को जिद के सामने झुकना पड़ा, पर उन्होंने शर्त रखी कि एक साल में अपने दम पर नाम कमाकर दिखाओ।

मां-बाप से जिद करके मात्र 15 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनने के लिए अकेले मुंबई पहुंची यह लड़की कोई और नहीं.. बल्कि अपने जमाने की सबसे बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सिमी गरेवाल थीं।

आज की यंग जेनरेशन सिमी को उनके सुपरहिट सेलिब्रेटी चैट शो ‘रोंदेवू विद सिमी गरेवाल’ के लिए पहचानती है।

इस शो पर सिमी ने देव आनंद से लेकर दीपिका पादुकोण तक हर दशक के सेलिब्रेटी की पर्सनल लाइफ से जुड़े राज उगलवाए, लेकिन खुद सिमी की पर्सनल लाइफ हमेशा सीक्रेट रही।

आज सिमी के 77वें जन्मदिन पर जानिए उनकी पर्सनल लाइफ और फिल्मी सफर से जुड़ी कुछ खास बातें…

बचपन की तस्वीर में पेरेंट्स के साथ सिमी।

बचपन की तस्वीर में पेरेंट्स के साथ सिमी।

15 की उम्र में अकेले मुंबई पहुंचीं 1947 में पंजाब में जन्मीं सिमी छह साल की उम्र में परिवार के साथ लंदन शिफ्ट हो गई थीं। उन्होंने वहां अपनी बहन अमृता के साथ स्कूली पढ़ाई पूरी की। उस दौर में सिमी क्वीन एलिजाबेथ को अपना आइकॉन मानती थीं।

इसके बाद 15 साल की उम्र में सिमी एक्ट्रेस बनने के लिए भारत लौटीं और फिल्मों में काम ढूंढने लगीं।

8 साल बड़े फिरोज खान के साथ किए लव मेकिंग सीन सिमी ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जहां तक मुझे याद है मैंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘टार्जन गोज टु इंडिया’ से की थी। इस इंग्लिश फिल्म में मुझे डैशिंग और हैंडसम फिरोज खान के अपोजिट कास्ट किया गया था।

उनके साथ मेरे कई लव सीन्स थे। 15 साल की उम्र में मुझे कैमरा के सामने काम करने का कोई एक्सपीरिएंस नहीं था। मेरा एक्सेंट भी 60 के दशक में बनने वाली हिंदी फिल्मों के लिए सूटेबल नहीं था।

मुझे अपना टैलेंट साबित करने के लिए खूब मेहनत और लंबा इंतजार करना पड़ा।’

डेब्यू फिल्म 'टार्जन गोज टु इंडिया' के एक सीन में हॉलीवुड एक्टर जॉक महोनी के साथ सिमी गरेवाल।

डेब्यू फिल्म ‘टार्जन गोज टु इंडिया’ के एक सीन में हॉलीवुड एक्टर जॉक महोनी के साथ सिमी गरेवाल।

फिल्म में सिमी को फिरोज खान (बीच में) के अपोजिट कास्ट किया गया था।

फिल्म में सिमी को फिरोज खान (बीच में) के अपोजिट कास्ट किया गया था।

‘मेरा नाम जोकर’ के बोल्ड सीन से चर्चा में आईं सिमी ने 1965 में रिलीज हुई ‘तीन देवियां’ में देव आनंद के अपोजिट और 1966 में आई ‘दो बदन’ में मनोज कुमार के अपोजिट काम किया, पर उन्हें उतना नोटिस नहीं किया गया।

4 साल में 9 फिल्में करने के बाद सिमी को 1970 में रिलीज हुई राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से पहचान मिली।

फिल्म में सिमी ने मिस मैरी का किरदार निभाया था और इसमें उनका एक बोल्ड सीन था जिससे वो खूब चर्चा में आ गईं।

फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में सिमी के ज्यादातर सीन राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर के साथ थे। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ऋषि की यह डेब्यू फिल्म थी।

फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में सिमी के ज्यादातर सीन राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर के साथ थे। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ऋषि की यह डेब्यू फिल्म थी।

न्यूड सिमी के सामने खड़े थे शशि कपूर 1972 में आई सिमी की फिल्म ‘सिद्धार्थ’ उनकी सबसे विवादित फिल्मों में से एक रही। इस फिल्‍म में सिमी ने शशि कपूर के साथ न्यूड सीन देकर सनसनी फैला दी थी।

यह बॉलीवुड का पहला न्‍यूड सीन था। फिल्‍म की कुछ तस्‍वीरें इंग्लिश मैगजीन के कवर पर छपीं तो जमकर बवाल हुआ। मामला अदालत तक गया और इस फिल्म को भारत में रिलीज करने की इजाजत नहीं मिली।

फिल्म 'सिद्धार्थ' के एक सीन में शशि कपूर के साथ सिमी।

फिल्म ‘सिद्धार्थ’ के एक सीन में शशि कपूर के साथ सिमी।

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'सिद्धार्थ' का प्रीमियर हुआ था। यहां इसने सिल्वर लॉयन पुरस्कार जीता था। प्रीमियर के दौरान फ्रेंच फैशन डिजाइनर पियरे कार्डिन के साथ सिमी।

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ‘सिद्धार्थ’ का प्रीमियर हुआ था। यहां इसने सिल्वर लॉयन पुरस्कार जीता था। प्रीमियर के दौरान फ्रेंच फैशन डिजाइनर पियरे कार्डिन के साथ सिमी।

आर्ट फिल्मों में भी काम किया कई बोल्ड फिल्में करने के बाद भी सिमी को कभी सेक्स सिंबल का टैग नहीं दिया गया। इसकी वजह थी कि वो कॉमर्शियल फिल्मों के साथ-साथ ऑफ बीट फिल्में भी कर रही थीं।

उन्होंने मशहूर आर्ट फिल्म डायरेक्टर सत्यजीत रे की फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्री’ और मृणाल सेन की फिल्म ‘पदातिक’ में भी काम किया।

सत्यजीत रे की फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्री’ के एक सीन में सिमी गरेवाल।

सत्यजीत रे की फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्री’ के एक सीन में सिमी गरेवाल।

अपने करियर में एक्ट्रेस ने करीब 35 फिल्मों में काम किया। इनमें सबसे चर्चित रोल रहा 1980 में रिलीज हुई ऋषि कपूर की ‘कर्ज’ में कामिनी वर्मा का। यह उनका लीड नेगेटिव रोल था।

बच्चन से लेकर कपूर खानदान तक के राज खोले फिल्मों के अलावा सिमी ने 1997 में अपने चैट शो ‘रोंदेवू विद सिमी गरेवाल’ से अलग ही पहचान बनाई। इस शो पर सिमी ने देव आनंद से लेकर विजय माल्या और रेखा से लेकर दीपिका पादुकोण तक हर दशक के मशहूर सेलेब्स का इंटरव्यू किया।

कई बड़े सेलेब्स ने यहां बड़े कंट्रोवर्शियल बयान तक दिए। खुद सिमी ने अपने शो पर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से उनके और आदित्य चोपड़ा के रिलेशनशिप पर सवाल किए तो उनका रानी से विवाद हो गया था।

सिमी के चैट शो पर अमिताभ ने पहली बार अपने बच्चों अभिषेक और श्वेता के साथ कोई इंटरव्यू दिया था। 7 साल तक चले अपने चैट शो पर सिमी ने करीब 146 सेलेब्स का इंटरव्यू किया था।

साल 2023 में सिमी रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में नजर आई थीं। यहां उन्होंने सलमान खान और शो के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ 'रोंदेवू विद सिमी गरेवाल' होस्ट किया था।

साल 2023 में सिमी रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आई थीं। यहां उन्होंने सलमान खान और शो के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ ‘रोंदेवू विद सिमी गरेवाल’ होस्ट किया था।

सिमी के शो को ‘कॉफी विद करण’ ने रिप्लेस किया 7 साल बाद चैनल ने सिमी के शो को करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ से रिप्लेस कर दिया। इस शो को उसी वक्त टेलिकास्ट किया गया जब चैनल पर सिमी का शो टेलिकास्ट किया जाता था।

कंगना का सपोर्ट करते हुए करण जौहर पर कसा तंज 2020 में सिमी ने सुशांत के निधन के बाद नेपोटिज्म और फेवरिज्म के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहीं कंगना रनोट की तारीफ की थी।

उन्होंने लिखा था, ‘मैं कंगना रनोट की सराहना करती हूं, जो बहादुर और बोल्ड हैं। केवल मैं जानती हूं कि कैसे एक शक्तिशाली आदमी ने बेरहमी से मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी।

मैं चुप रही, क्योंकि मैं कंगना के जितनी बहादुर नहीं थी।’

इस ट्वीट के जरिए सिमी ने कंगना का सपोर्ट किया था।

इस ट्वीट के जरिए सिमी ने कंगना का सपोर्ट किया था।

वहीं इस ट्वीट के जरिए सिमी ने करण जौहर पर उन्हें रिप्लेस करने के आरोप लगाए थे।

वहीं इस ट्वीट के जरिए सिमी ने करण जौहर पर उन्हें रिप्लेस करने के आरोप लगाए थे।

इस चैट शो के अलावा सिमी ने राज कपूर और राजीव गांधी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी बनाईं।

इस चैट शो के अलावा सिमी ने राज कपूर और राजीव गांधी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी बनाईं।

अब पढ़ें पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ किस्से…

23 साल बड़े राज कपूर के साथ जुड़ा नाम सिमी ने अपने करियर में राज कपूर और मनमोहन देसाई जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया था। एक्ट्रेस का नाम इन दोनों के साथ जोड़ा गया।

उस दौर में कई फिल्मी मैगजींस ने 23 साल बड़े राज कपूर के साथ उनके अफेयर के किस्सों को छापा था। हालांकि, इसे लेकर सिमी ने कभी कोई बयान नहीं दिया।

फिल्ममेकर राज कपूर के साथ सिमी के अफेयर की खूब अफवाह रही।

फिल्ममेकर राज कपूर के साथ सिमी के अफेयर की खूब अफवाह रही।

17 की उम्र में पहली बार हुआ था प्यार सिमी को लाइफ में पहली बार जिस शख्स से प्यार हुआ वो लंदन में उनके पड़ोसी और जामनगर के महाराजा शत्रुशल्य सिंह थे। 17 की उम्र में बना यह रिश्ता 3 साल तक चला।

फिर सिमी की लाइफ में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की एंट्री हुई। पटौदी इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थे और सिमी को अपने घरवालों से मिलवाने का मन भी बना चुके थे पर तभी उनकी लाइफ में शर्मिला टैगोर की एंट्री हुई और वो सिमी से अलग हो गए।

सिमी की लाइफ का पहला सीरियस रिलेशनशिप जामनगर के महाराजा शत्रुशल्य सिंह के साथ रहा।

सिमी की लाइफ का पहला सीरियस रिलेशनशिप जामनगर के महाराजा शत्रुशल्य सिंह के साथ रहा।

1970 में शादी की जो सिर्फ 3 साल चली साल 1970 में सिमी ने बिजनेसमैन रवि मोहन से शादी की जो महज 3 साल ही चल पाई। हालांकि, दोनों ने 9 साल बाद तलाक लिया जिसके बाद सिमी ने दोबारा शादी नहीं की।

सिमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रवि मोहन एक अच्छे इंसान थे, हम दोनों एक दूसरे के लिए वफादार थे, लेकिन भगवान ने हम दोनों को एक दूसरे के लिए बनाया ही नहीं था। हम अलग हो गए, लेकिन आज भी उनकी फैमिली के करीब हूं।

सिमी और रवि की शादी की तस्वीर।

सिमी और रवि की शादी की तस्वीर।

कुछ वक्त के लिए रतन टाटा को भी डेट किया एक दौर में सिमी गरेवाल का नाम मशहूर बिजनेस टायकून रतन टाटा के साथ भी जुड़ा। 2011 में दिए एक इंटरव्यू में सिमी ने खुद इसका खुलासा किया था।

उन्होंने बताया कि वो और टाटा कुछ वक्त के लिए रिलेशनशिप में थे। बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला किया और हमेशा एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहे।

इस इंटरव्यू में टाटा की तारीफ करते हुए सिमी ने उन्हें परफेक्शनिस्ट और जेंटलमैन बताया था। उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ भी की थी।

हाल ही में रतन टाटा के निधन पर सिमी ने उनसे जुड़ा ट्वीट भी किया था।

हाल ही में रतन टाटा के निधन पर सिमी ने उनसे जुड़ा ट्वीट भी किया था।

मां न बन पाने का अफसोस रहा, बेटी गोद लेने की कोशिश नाकाम रही 2013 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में सिमी ने कहा था- ‘मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा अफसोस है कि मेरा कोई बच्चा नहीं है। मैं एक बेटी गोद लेने वाली थी, सब कुछ हो गया था।

मैं एक अनाथ आश्रम गई जहां मुझे विजया नाम की एक बच्ची मिली। उसके घरवालों ने उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था। नियम के मुताबिक उसे गोद लेने से पहले मुझे उसकी फोटो न्यूजपेपर में छपवानी पड़ी।

3 महीने तक किसी ने बच्चे की सुध नहीं ली, लेकिन जैसे ही मुझे उसकी कस्टडी मिलने वाली थी, बच्ची के माता-पिता सामने आ गए…उस दिन मेरा दिल टूट गया’।

ग्राफिक्स: अंकलेश विश्वकर्मा

…………………………………..

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

1. रेखा @70: डेब्यू फिल्म में एक्टर ने जबरन किस किया:पति की मौत पर लगे काला जादू के आरोप, कहा था- अमिताभ मेरे दिमाग पर हावी

‘बेशक मुझे उनसे प्यार है। दुनिया भर का प्यार आप ले लीजिए और उसमें कुछ और भी जोड़ लीजिए, मैं उस व्यक्ति के लिए ऐसा महसूस करती हूं। मैं उन्हें अवॉर्ड फंक्शंस में देखती हूं और मेरे लिए यही बहुत है। पूरी खबर पढ़ें…

2. रणबीर कपूर @42:‘ब्लैक’ के सेट पर पोंछा लगाया, ‘बर्फी’ की तो घरवाले बोले- सुसाइड कर रहे हो; मां से कहते थे शाहरुख जैसे रोल नहीं करूंगा

‘मेरे भाई (रणधीर और राजीव कपूर) मुझसे कहते थे कि इसको क्या हो गया है? ये सुसाइड कर रहा है.. एक फिल्म करता है उसमें भी ‘रॉकेट सिंह’ और ‘बर्फी’ जैसी.. जिसमें ये गूंगा है और सुनता भी नहीं है.. खत्म हो जाएगा.. आर्टी हीरो बन जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *