- Hindi News
- International
- Pakistani PM Pakistan PM Shehbaz Sharif; United Nations General Assembly, Jammu And Kashmir, Palestine
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का 79वां सेशन हो रहा है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया। शुक्रवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 79वें सेशन में शरीफ ने जम्मू-कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से की।
शरीफ ने जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार के एक्शन की अलोचना की। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के लोगों की तरह जम्मू और कश्मीर के लोगों ने भी अपनी स्वतंत्रता और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए एक सदी तक संघर्ष किया।
शरीफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के प्रस्तावों को लागू करने के अपने वादे से मुकर रहा है। शरीफ ने भारत पर जम्मू-कश्मीर में ज्यूडिशियल किलिंग, लंबे समय तक कर्फ्यू लगाने और यहां सख्त उपाय अपनाने के भी आरोप लगाए।
एक क्लासिक कोलोनियल प्रोजेक्ट के तहत भारत कश्मीरी जमीनों और प्रोपर्टी को जब्त कर रहा है। मुस्लिम बहुसंख्यकों को अल्पसंख्यक में बदलने की नापाक साजिश कर रहा है। इसके लिए बाहरी लोगों को जम्मू और कश्मीर में बसा रहा है।
भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने की धमकी दी शरीफ ने भारत के बढ़ती सैन्य क्षमताओं को लेकर भी सवाल खड़े किए। शरीफ ने कहा कि भारतीय लीडरशिप ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने की धमकी दी है। मिस्टर प्रेसिडेंट मैं साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि भारत के किसी भी अटैक का पाकिस्तान निर्णायक तरीके से जवाब देगा।
इस्लामोफोबिया पर बोलते हुए शरीफ ने कहा- भारत में हिंदू वर्चस्ववादी एजेंडा इस्लामोफोबिया की सबसे खतरनाक अभिव्यक्ति है। इसका उद्देश्य भारतीय मुसलमानों को लाचार करना और भारत की इस्लामी विरासत को मिटाना है।
Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.
Source link