Vivo T3 Pro की खरीद पर कुल 6000 रुपये बचाए जा सकते हैं.इस फोन में 6.77 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है.धूल और पानी से बचाव के लिए फोन को IP64 रेटिंग मिलती है.
वीवो T3 Pro 5G को आज पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी, और इसकी खरीद पर ग्राहकों को ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि इस फोन को खरीदने के लिए अगर ग्राहक HDFC या SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके तहत फोन पर अलग से 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 5500mAh की बैटरी और 80W की फ्लैश चार्जिंग है. आइए जान लेते हैं कैसे हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस…
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.77 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है. स्क्रीन फुल HD प्लस रेजॉलूशन के साथ आती है. इसका डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है, और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स की है. ये फोन Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है.
प्रोसेसर के तौर पर वीवो के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलता है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 720 GPU के साथ आता है.
कैमरे के तौर पर इस फोन के रियर पर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 OIS सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी दिया गया है. इसके अलावा फोन के रियर पर यूज़र्स को एक एलईडी फ्लैश लाइट भी मिल जाएगी.
पावर के लिए Vivo T3 Pro फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Dual SIM, 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और GPS समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.
धूल और पानी से बचाव के लिए फोन को IP64 रेटिंग मिलती है. ऑथेंटिकेशन के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर्स समेत कई खास फीचर्स भी मिलते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 10:00 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link