Kia Seltos X-Line trim launched in new Black Edition | किआ सेल्टोस के X-लाइन ट्रिम का नया ब्लैक एडिशन लॉन्च: SUV में ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर के साथ ADAS सेफ्टी फीचर्स, टाटा हेरियर और हुंडई क्रेटा से टक्कर


नई दिल्ली32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

किआ मोटर्स ने आज (26 अगस्त) मिडसाइज SUV सेल्टोस के X-लाइन ट्रिम को नए ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है। ये नया वैरिएंट मौजूदा मैट ग्रेफाइट फिनीश कलर का ऑप्शन है। कार लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर से लैस है।

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कार के एक्सटीरियर में नए कलर के अलावा इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है। केबिन को ब्लैक और स्प्लेंडिड सेज ग्रीन के साथ डुअल-टोन कलर में तैयार किया गया है। अभी तक यह ट्रिम सिर्फ डार्क ग्रे शेड में अवेलेबल था।

किआ सेल्टोस के X-लाइन ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 19.65 लाख रुपए से शुरू होकर 20.37 लाख रुपए तक जाती है। यह हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, MG हेक्टर, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक को टक्कर देती है।

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *