The body of Britain’s Bill Gates, who drowned in Italy, was found | इटली में डूबे ब्रिटेन के बिल गेट्स का शव मिला: बेटी की भी मौत हुई, 3 दिन पहले समंदर में डूबा था लग्जरी याट


1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इटली में सिसिली आइलैंड के पास सोमवार को तूफान की वजह से बेयेसियन नाम का एक लग्जरी याट डूब गया था। 184 फीट लंबा बेयेसियन याट समुद्र में 50 मीटर की गहराई में मिला था।

गोताखोरों को 5 लोगों का शव मिला है। ब्रिटिश वेबसाइट द टेलीग्राफ के मुताबिक जिन लोगों का शव मिला है उनमें ब्रिटेन के मशहूर सॉफ्टवेयर बिजनेसमैन माइक लिंच और उनकी 18 साल की बेटी हैना भी शामिल हैं।

याट पर मॉर्गन स्टेनली इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट जोनाथन ब्लूमर और उनकी पत्नी भी सवार थे। उनकी मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है। रात होने की वजह से रेस्क्यू रोक दिया गया। गोताखोरों ने कहा कि वे गुरुवार को भी शव को निकालने की कोशिश करेंगे।

बेयेसियन याट पर अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा के 12 क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे। याट के डूबने के बाद 15 लोगों को बचा लिया गया था। एक शख्स की तभी मौत हो गई थी। सोमवार को 6 लोग लापता बताए गए थे।

रेस्क्यू वर्कर्स जहाज में सवार लोगों में से एक का शव लाते हुए।

रेस्क्यू वर्कर्स जहाज में सवार लोगों में से एक का शव लाते हुए।

कोस्ट गार्ड और हेलिकॉप्टरों की मदद से याट के मलबे की लोकेशन ढूंढी गई।

कोस्ट गार्ड और हेलिकॉप्टरों की मदद से याट के मलबे की लोकेशन ढूंढी गई।

याट के डूबने पर खड़े हुए सवाल
बेयेसियन याट सिसली की राजधानी पलेर्मो से करीब 18 किमी दूर लंगर डाले खड़ा था। इसके डूबने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि ये इतनी जल्दी कैसे डूब गया, जबकि पास में मौजूद दूसरे याट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हवाओं के कारण याट का एक मास्ट (मस्तूल) टूट गया, जिससे याट का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। याट को बनाने वाली कंपनी पेरेनी नेवी ने इस हादसे को मानवीय भूल बताया है। कंपनी के प्रमुख जियोवानी कॉस्टैंटिनो ने कहा कि जहाज को डूबने में 16 मिनट लगे।

कॉस्टैंटिनो ने इटली के सरकारी चैनल से बातचीत में कहा कि जहाज में पानी भर गया था जिस वजह से यह डूबा। इसमें पानी कहां से भरा इसकी जांच हो रही है।

वैज्ञानिक बोले- ग्लोबल वार्मिंग के कारण डूबा याट
इतालवी मौसम वैज्ञानिक लुका मर्कली ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण ये याट डूबा होगा। वैज्ञानिक ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को कहा कि इटली में कई सप्ताह तक भीषण गर्मी पड़ी। अब भयंकर तूफान और बारिश हो रही है।

ये ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हो रहा है। हादसे के वक्त सिसिली के आसपास समुद्र की सतह का तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से लगभग 3 डिग्री ज्यादा है। बड़े तूफान आने की ये भी वजह है।

ब्रिटेन के बिल गेट्स कहे जाते थे माइक लिंच
याट हादसे में मारे गए ब्रिटिश बिजनेसमैन माइक लिंच(59) को लंबे समय तक ब्रिटेन का बिल गेट्स कहा जाता रहा। उन्होंने 1996 में एक सॉफ्टवेयर कंपनी ऑटोनॉमी कॉरपोरेशन की स्थापना की थी। यह कंपनियों के डेटा एनालिसिस करती थी। उनकी कंपनी ने खूब तरक्की की। लिंच का बिजनेस की दुनिया में काफी नाम हुआ। इस वजह से उन्हें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून का आर्थिक सलाहकार भी बनाया गया।

वहीं, ऑटोनॉमी की सफलता को देख 2011 में कंप्यूटर बनाने वाली HP कंपनी ने इसे 11.7 बिलियन डॉलर में खरीद लिया। यह तब यूरोप का सबसे बड़ा तकनीकी सौदा था। हालांकि कुछ ही समय बाद उन पर HP ने धोखा देने का इल्जाम लगाया। HP का आरोप था कि लिंच ने कंपनी को जरूरत से ज्यादा दाम में बेचा। लिंच को 5 बिलियन डॉलर लौटाने चाहिए।

HP ने लिंच को अमेरिका में प्रत्यर्ण करने की अपील की। यह केस 12 साल तक चला। मई 2023 में उन्हें अमेरिका जाना पड़ा। वे 13 महीने तक सैन फ्रैंसिस्को जेल में नजरबंद रहे। लिंच ने दलील दी कि उनकी कंपनी को HP ने पसंद किया था और सारी चीजें पता करने के बाद ही खरीदा था। उन्होंने इसके लिए न कोई साजिश रची थी और न ही कोई धोखाधड़ी की।

माइक लिंच कई सालों तक अदालती मुकदमें में फंसे रहे। जून 2024 में उन्हें अमेरिकी अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में बरी किया। माइक लिंच के साथ याट पर उनकी पत्नी भी थीं। वे हादसे में बच गई हैं। तस्वीर पुरानी है।

माइक लिंच कई सालों तक अदालती मुकदमें में फंसे रहे। जून 2024 में उन्हें अमेरिकी अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में बरी किया। माइक लिंच के साथ याट पर उनकी पत्नी भी थीं। वे हादसे में बच गई हैं। तस्वीर पुरानी है।

जून 2024 में बरी हुए, अभी भी 500 मिलियन संपत्ति के मालिक
लिंच को जून 2024 में सभी 15 आरोपों से बरी कर दिया गया। अगर वे धोखाधड़ी में दोषी पाए जाते तो उन्हें 25 साल अमेरिकी जेल में बिताना पड़ता। हालांकि 12 साल तक कोर्ट केस में फंसे रहने के कारण उनका काफी नुकसान हुआ।

जेल से रिहा होने के बाद लिंच ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन के बीच प्रत्यर्पण संधि के कारण वे काफी मुसीबत में फंसे। उन्होंने कहा कि इस कानून की वजह से एक अमेरिकी वकील के पास ब्रिटिश पुलिस से ज्यादा ताकत है। एक ब्रिटिश पुलिस चाहकर भी ब्रिटिश नागरिक की किसी फर्जी केस में हिफाजत नहीं कर सकती।

साल 2004 की संडे टाइम्स रिच लिस्ट के मुताबिक लिंच की संपत्ति करीब 500 मिलियन पाउंड (5.4 हजार करोड़ रुपए) बताई गई।​​​​​​​

टाइटैनिक दिखाने गई पनडुब्बी अटलांटिक में 2 दिन से लापता:ब्रिटिश अरबपति, 2 पाकिस्तानी समेत 5 टूरिस्ट सवार, इसमें सिर्फ 96 घंटे की ऑक्सीजन

टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए लोगों को ले जाने वाली टूरिस्ट पनडुब्बी ‘टाइटेन’ रविवार को अटलांटिक महासागर में लापता हो गई। टाइटेन पनडुब्बी में एक पायलट और 4 पैसेंजर्स सवार थे। इनमें ब्रिटेन के अरबपति कारोबारी हामिश हार्डिंग और पाकिस्तान के बिजनेसमैन शहजादा दाऊद अपने बेटे के साथ मौजूद हैं। सबमरीन को ढूंढने के लिए अमेरिका और कनाडा के जहाज और प्लेन्स को भेजा गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *