2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेहरू जी की सोच- भारतीय कम अकल के होते हैं
ये ना समझिए वे कौमें किसी जादू से खुशहाल हो गईं, वे अपनी मेहनत से हुई हैं। यानी नेहरू जी की भारतीयों के प्रति सोच थी कि भारतीय आलसी और कम अकल के हैं। इंद्रा जी की सोच भी उससे ज्यादा अलग नहीं थी।
इंद्रा जी ने लाल किले से 15 अगस्त को कहा था- दुर्भाग्यवश हमारी आदत यह है कि जब कोई शुभ काम पूरा होने को होता है, तो हम आत्मतृप्त हो जाते हैं, कठिनाई आने पर नाउम्मीद हो जाते हैं। कभी कभी तो लगता है कि पूरे राष्ट्र ने पराजय भाव को अपना लिया है।