Uddhav Thackeray Vs PM Modi; Ram Kadam | BJP Shiv Sena | उद्धव ठाकरे बोले- मोदीजी हम कभी आपके दुश्मन नहीं थे: कहा- शिवसेना आज भी आपके साथ, आपने हमें खुद से दूर किया


मुंबई52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
उद्धव ठाकरे इन दिनों महाराष्ट्र के उन लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, जहां से उनकी पार्टी चुनाव लड़ सकती है। - Dainik Bhaskar

उद्धव ठाकरे इन दिनों महाराष्ट्र के उन लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, जहां से उनकी पार्टी चुनाव लड़ सकती है।

2024 लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताया है। उद्धव ने कहा- मोदीजी हम कभी आपके दुश्मन नहीं थे, हम हमेशा आपके साथ थे, आज भी शिवसेना आपके साथ है। हमने पिछली बार अपने गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार किया था। आपने हमें खुद से दूर कर दिया।

उद्धव, सिंधुदुर्ग में 4 फरवरी को एक कार्यक्रम में बोले रहे थे। ठाकरे ने BJP पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा- पीएम लगातार महाराष्ट्र के दौरे कर रहे हैं। वे जब भी यहां आते हैं, कुछ न कुछ गुजरात ले जाते हैं। हम उनसे यह कहना चाहते हैं हमारी बात मन की बात नहीं, दिल की बात है। हमारे मन में अंधेरा हो सकता है पर दिल में नहीं। मैं केवल तानाशाहों और झूठों के खिलाफ हूं।

उद्धव ने यह भी पूछा कि भारत सरकार की जगह मोदी सरकार क्यों, कहा जाता है। क्या आपने देश का नाम भारत से बदलकर मोदी कर दिया है? अगर घोषणाओं की बारिश हो, लेकिन उनके कार्यान्वयन का सूखा हो, तो हमें ऐसी मोदी सरकार नहीं चाहिए।

BJP का दावा- उद्धव के बयानों में हार का डर

भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने उद्धव के बयान को I.N.D.I.A में टकराव बताया।

भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने उद्धव के बयान को I.N.D.I.A में टकराव बताया।

उद्धव के बयान को भाजपा ने इसे लोकसभा चुनाव में हार का डर बताया है। भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने कहा- इस बयान से साफ है कि I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग पर विपक्षी दलों का टकराव बढ़ गया है।​​​​​ आखिरकार उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से ही मोदी जी तारीफ की है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे उनकी भाषा बदल रही है।

शिंदे गुट के नेता बोले- पैचअप पर फैसला हमारे सीनियर लेंगे
शिवसेना शिंदे गुट के नेता और कैबिनेट मंत्री शंभू राजे देसाई ने मोदी को लेकर उद्धव के बयान पर कहा कि उद्धव ठाकरे मोदी की तारीफ कर रहे कह रहे कि मोदी से दुश्मनी नहीं है। वे ऐसा क्यों बोल रहे हैं, यह उनसे ही पूछना चाहिए। उद्धव ठाकरे अगर पैच अप करना चाहते हैं तो हमारे वरिष्ठ 3 नेता हैं, वही इस बारे में निर्णय लेंगे। उद्धव ठाकरे, PM मोदी से बात करेंगे।

प्रकाश अंबेडकर ने भी कहा था- I.N.D.I.A खत्म हो चुका है

प्रकाश ने कहा था- महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी का हाल मैं I.N.D.I.A जैसा नहीं होने दूंगा।

प्रकाश ने कहा था- महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी का हाल मैं I.N.D.I.A जैसा नहीं होने दूंगा।

उद्धव के बयान से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि I.N.D.I.A में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दिनों सीट शेयरिंग को लेकर महा विकास अघाड़ी (MVA) की दूसरी मीटिंग हुई थी। इसमें वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष और डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर भी भी शामिल हुए थे। बैठक खत्म होने के बाद अंबेडकर ने मीडिया से कहा था कि I.N.D.I.A लगभग खत्म हो चुका है। पढ़ें पूरी खबर…

ये खबर भी पढ़ें…

महाराष्ट्र स्पीकर के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा

महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे के गुट को असली शिवसेना बताने वाले महाराष्ट्र स्पीकर के फैसले के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। CJI चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई के लिए राजी हो गई। 10 जनवरी 2024 को राहुल नार्वेकर ने शिंदे गुट को असली शिवसेना बताया था। इसके खिलाफ ठाकरे गुट याचिका लगाई थी। 22 जनवरी 2024 को कोर्ट ने शिंदे समेत सभी बगावती विधायकों को नोटिस जारी किया था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *