Gujarat Kanhaiya Lal Murder; Tailor Video Goes Viral | Bhavnagar News | दावा -गुजरात में कन्हैया लाल जैसा हत्याकांड दोहराने की कोशिश: हनुमान चालीसा बजा रहे दर्जी को लोहे की रॉड से पीटा; जानिए वायरल VIDEO का सच


6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात, भावनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दुकान में मौजूद टेलर (दर्जी) को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीट रहा है।

  • दावा किया जा रहा है कि गुजरात में भी कन्हैया लाल जैसा हत्याकांड दोहराने की कोशिश की गई है।
  • दावा यह भी किया जा रहा है कि टेलर द्वारा दुकान पर हनुमान चालीसा बजाने के चलते धर्मविशेष के व्यक्ति ने उसके ऊपर हमला किया है।

हमारी पड़ताल में यह दोनों ही दावे गलत और भ्रामक निकले हैं।

पेशे से पत्रकार, वेरिफाइड एक्स यूजर अर्चना तिवारी ने ट्वीट किया – वीडियो गुजरात की बताई जा रही है जहां कन्हैया लाल जैसे हत्याकांड दोहराने की कोशिश की गई। (अर्काइव ट्वीट)। अर्चना को एक्स पर 44 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

देखें ट्वीट:

ठीक ऐसा ही ट्वीट हमें MJ नाम के एक्स अकाउंट पर भी देखने को मिला। ट्वीट में लिखा था – गुजरात के भावनगर में कन्हैया लाल स्टाइल में ‘सर तन से जुदा’ करने की असफल कोशिश की गई। कारण – टेलर दुकान पर हनुमान चालीसा बजा रहा था। (अर्काइव ट्वीट)

देखें ट्वीट :

कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस बात का दावा किया गया कि दुकान पर हनुमान चालीसा बजाने के कारण टेलर पर जानलेवा हमला किया गया।

द फ्री प्रेस जर्नल में 3 फरवरी को प्रकाशित खबर की हेडलाइन थी-

गुजरात वायरल वीडियो: भावनगर में अपनी दुकान पर हनुमान चालीसा बजाने पर युवक ने दर्जी की पिटाई की; आरोपी फरार (अर्काइव ट्वीट)

द फ्री प्रेस जर्नल में 3 फरवरी को प्रकाशित खबर का स्क्रीनशॉट।

द फ्री प्रेस जर्नल में 3 फरवरी को प्रकाशित खबर का स्क्रीनशॉट।

  • खबर में मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया था कि दुकान में हनुमान चालीसा बजाए जाने के चलते टेलर की कथित तौर पर पिटाई की गई थी।

पड़ताल के दौरान हमें रिपब्लिक वर्ल्ड की एक न्यूज रिपोर्ट भी मिली जिसमें बताया गया था कि दुकान पर हनुमान चालीसा बजाने के चलते टेलर पर जानलेवा हमला किया गया। (अर्काइव लिंक)

रिपब्लिक वर्ल्ड में प्रकाशित खबर का स्क्रीनशॉट

  • रिपब्लिक वर्ल्ड ने अपनी खबर में बताया था कि पीड़ित को पहले भी मंत्रोच्चार करने के कारण विरोध का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उसने संबंधित लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कारवाई थी।

सुदर्शन न्यूज ने ट्वीट किया- हिंदू दर्जी को कन्हैया लाल की तरह जान से मारने का प्रयास… हनुमान चालीसा बजाने पर साहिल, शौकत और मुन्ना ने बनाया निशाना (अर्काइव ट्वीट)

देखें ट्वीट:

वहीं, इस मामले की पड़ताल के दौरान हमें भावनगर पुलिस का एक ट्वीट मिला। ट्वीट में हनुमान चालीसा वाली बात का स्पष्ट तौर पर खंडन किया गया था। (अर्काइव ट्वीट)

देखें ट्वीट:

इस ट्वीट में भावनगर पुलिस ने लिखा था –

“बोरतलाव पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 323, 504, 506 (2), 114 और जीपी एक्ट की धारा 134 के तहत 02/02/2024 को शिकायत दर्ज की गई है। इस शिकायत के मुताबिक, शिकायतकर्ता (दर्जी) को हनुमान चालीसा बजाने पर कुछ मुस्लिम युवकों ने पाइप से पीटा था। जांच में पता चला कि यह खबर पूरी तरह गलत है।

दरअसल, मारपीट की यह वारदात हनुमान चालीसा बजाने को लेकर नहीं, बल्कि दुकान की शटर पर गोबर फेंकने के चलते हुई थी। इस बात पर दुकानदारों ने दर्जी की पिटाई कर दी थी। आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई जारी है।”

  • हमने इस पूरे मामले पर भावनगर स्थित दिव्यभास्कर संवाददाता मनीष डाभी से भी संपर्क किया। मनीष ने हमें बताया कि इस पूरे मामले में कहीं भी सांप्रदायिक एंगल जैसी कोई बात नहीं थी। मनीष के अनुसार, भावनगर एसपी डॉ हर्षद पटेल ने घटना के अगले दिन ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया था कि इस घटना के पीछे कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था।
  • एसपी के अनुसार, शिकायतकर्ता राजेंद्र भाई चौहाण पेशे से दर्जी हैं। राजेंद्र भाई चौहाण की दुकान के शटर पर कुछ लोगों ने गोबर फेंक दिया था। इसी मुद्दे पर चौहाण की पड़ोसियों शौकत, अल्ताफ और अन्य से बहस हो गई थी। इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
  • वहीं, पुलिस जांच में हालिया मारपीट के पीछे हनुमान चालीसा बजाए जाने का एंगल सामने नहीं आया। खुद राजेंद्र भाई चौहाण ने भी इस बात का खंडन किया था।

स्पष्ट है कि हनुमान चालीसा बजाने के आरोप में टेलर की पिटाई का दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। पूरा मामला दुकान के सामने गंदगी फैलाने और इससे जुड़े विवाद का था।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें 9201776050

खबरें और भी हैं…





Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *