- Hindi News
- National
- Gyanvapi Issue; Govind Dev Giri Maharaj On Ayodhya, And Krishna Janmabhoomi
पूणे16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा है कि अयोध्या के बाद अगर ज्ञानवापी और कृष्ण जन्मभूमि मंदिर हमें मुस्लिम भाईचारे से दे दें तो हम अन्य मंदिरों की ओर नहीं देखेंगे। हमें भविष्य में रहना है, अतीत में नहीं। देश का भविष्य होना चाहिए, अतीत नहीं।
गोविंद देव गिरि ने कहा- मैं मुस्लिमों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं, ज्ञानवापी और कृष्ण जन्मभूमि हिंदुओं को सौंप देना चाहिए। ये आक्रांताओं द्वारा तोड़े गए थे। विदेशी हमलों में 3500 हिंदू मंदिर तोड़े गए। हमारे ऊपर ये सबसे बड़े दाग हैं। लोगों को दुख है। अगर वे इस दुख को भाईचारे के साथ खत्म कर देते हैं तो भाईचारा बढ़ाने में मदद मिलेगी।
पूणे के आलंदी में उन्होंने कहा- हमने राम मंदिर का शांतिपूर्ण समाधान ढूंढ लिया। अब क्योंकि ऐसा युग शुरू हो गया है, तो हमें उम्मीद है कि अन्य मुद्दे भी शांतिपूर्ण तरीके से हल हो जाएंगे। मुस्लिम समुदाय के लोग शेष दो मंदिरों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए तैयार हैं लेकिन कुछ लोग इसका विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा- हम स्थिति के अनुसार रुख अपनाएंगे और उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी गैर-शांतिपूर्ण माहौल न बने।
गोविंद देव गिरि का 75वां जन्मदिन
पूणे में गोविंद देव गिरि के 75वें जन्मदिन समारोह के हिस्से के रूप में 4 से 11 फरवरी के बीच विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में RSS प्रमुख मोहन भागवत और श्री श्री रविशंकर सहित अन्य लोग शामिल होंगे।