Nepal Plane Crash Video Update; Saurya Airlines Aircraft Bombardier CRJ-200 | Kathmandu News | काठमांडू में क्रैश हुए प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला: जांच टीम को सौंपा, पायलट ICU में भर्ती; हादसे में 18 की मौत हुई थी


  • Hindi News
  • International
  • Nepal Plane Crash Video Update; Saurya Airlines Aircraft Bombardier CRJ 200 | Kathmandu News

काठमांडू3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नेपाल में काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद सौर्य एयरलाइन्स का बॉम्बार्डियर सीआरजे-200 प्लेन क्रैश हो गया था। - Dainik Bhaskar

नेपाल में काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद सौर्य एयरलाइन्स का बॉम्बार्डियर सीआरजे-200 प्लेन क्रैश हो गया था।

नेपाल की राजधानी काठमांडू में 24 जुलाई को क्रैश हुए प्लेन ब्लैक बॉक्स गुरुवार (25 जुलाई) को अधिकारियों ने बरामद किया है। सौर्य एयरलाइंस का बॉम्बार्डियर CRJ-200 प्लेन त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया था।

प्लेन सवार 19 में 18 लोगों की मौत हुई है। मारे गए लोगों में दो क्रू मेंबर, एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारी, 4 साल के बच्चे सहित 3 सदस्यों का परिवार शामिल है। नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल हंस राज पांडे ने कहा कि बरामद ब्लैक बॉक्स को आगे की कार्रवाई के लिए जांच दल को सौंपा है।

प्लेन क्रैश हादसे की जांच टीम को सिविल एविएशन अथॉरिटी के पूर्व डायरेक्टर जनरल रतीश चंद्र लाल लीड कर रहे हैं। इस टीम में 4 एक्सपर्ट भी शामिल हैं। टीम को 45 दिन के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट अथॉरिटी को सौंपनी होगी।

हंस राज पांडे ने यह भी बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम किया गया है। अब उनकी पहचान की जा रही है। 26 जुलाई को सभी शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। प्लेन हादसे के एकमात्र जीवित कैप्टन मनीष राज शाक्य का काठमांडू मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मनीष ICU में भर्ती है। वे बोल पा रहे हैं।

हादसे से जुड़ी 8 तस्वीरें…

तस्वीर त्रिभुवन एयरपोर्ट की है, जहां विमान क्रैश के बाद धुएं का गुबार उठता दिखा।

तस्वीर त्रिभुवन एयरपोर्ट की है, जहां विमान क्रैश के बाद धुएं का गुबार उठता दिखा।

तस्वीर में रेस्क्यू टीम मलबे के बीच से शव निकालती नजर आ रही है।

तस्वीर में रेस्क्यू टीम मलबे के बीच से शव निकालती नजर आ रही है।

तस्वीर में सौर्य एयरलाइंस के प्लेन का मलबा नजर आ रहा है।

तस्वीर में सौर्य एयरलाइंस के प्लेन का मलबा नजर आ रहा है।

रेस्क्यू टीम ने विमान के पायलट कैप्टन शाक्य को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

रेस्क्यू टीम ने विमान के पायलट कैप्टन शाक्य को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

तस्वीर में एंबुलेंस के पास प्लेन हादसे में मारे गए लोगों के शव रखे हुए हैं।

तस्वीर में एंबुलेंस के पास प्लेन हादसे में मारे गए लोगों के शव रखे हुए हैं।

काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, प्लेन क्रैश होकर एक गड्ढे में गिरा था।

काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, प्लेन क्रैश होकर एक गड्ढे में गिरा था।

तस्वीर में रेस्क्यू टीम प्लेन के मलबे के बीच से लोगों के शवों को निकालती दिख रही है।

तस्वीर में रेस्क्यू टीम प्लेन के मलबे के बीच से लोगों के शवों को निकालती दिख रही है।

अपनों को खोने के बाद परिजन घटनास्थल पर रोते दिखे।

अपनों को खोने के बाद परिजन घटनास्थल पर रोते दिखे।

चश्मदीद बोले- टेकऑफ करते ही झटका लगा, फिर क्रैश हो गया
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने काठमांडू पोस्ट से बात करते हुए कहा था कि प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेकऑफ कर रहा था। अचानक से इसमें झटका लगा और आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच एक गड्ढे में गिर गया।

सौर्य एयरलाइंस की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी नेपाल में 5 जगहों के लिए विमान संचालित करती है। इनके पास 3 बॉम्बार्डियर CRJ-200 जेट्स मौजूद हैं।

हादसे के बाद सौर्य एयरलाइंस ने पैसेंजर्स की लिस्ट जारी की थी…

एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 4 साल का बच्चा भी शामिल
इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है। एयरलाइंस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि फ्लाइट मेंटेनेंस मनुराज शर्मा अपनी पत्नी प्रिया खतिवडा और चार साल के बेटे अधिराज शर्मा के साथ सफर कर रहे थे। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में मारे गए 17 लोग सौर्य एयरलाइंस के स्टाफ थे।

तस्वीर में पत्नी और बच्चे के साथ मनुराज शर्मा।

तस्वीर में पत्नी और बच्चे के साथ मनुराज शर्मा।

नेपाल में 14 साल में 12 विमान हादसे हुए
नेपाल में एयर इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में काफी विकास हुआ है। यह कई कठिन और पहाड़ी वाले इलकों में भी सेवाएं दे रही हैं। हालांकि, खराब सुरक्षा व्यवस्था और ट्रेनिंग की कमी की वजह से यहां अकसर हादसे होते रहते हैं।

नेपाल में हर साल औसत एक विमान हादसा होता है। साल 2010 से अब तक 12 प्लेन क्रैश हो चुके हैं। 14 जनवरी 2023 को यहां बड़ा विमान हादसा हुआ था। यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया था। यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे।

विमान पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले पहाड़ी से टकरा गया था। इससे प्लेन में आग लगी और वह खाई में जा गिरा था। हादसे में सभी 72 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले 29 मई 2022 को मस्टैंग जिले में एक एयरप्लेन क्रैश हुआ था। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हुई थी।

वहीं 2018 में काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट के पास ही US-बांग्ला एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था। इसमें 51 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 20 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। नेपाल में लगातार हो रहे विमान हादसों को देखकर यूरोपीय यूनियन ने नेपाली कैरियर्स को अपने एयरस्पेस में बैन कर रखा है।

विमान हादसों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

रूसी मिलिट्री प्लेन क्रैश में 74 की मौत:रूस ने कहा- यूक्रेन ने एयरक्राफ्ट पर मिसाइल दागी, अपने ही लोगों को मार गिराया

रूस में बुधवार को हुए प्लेन क्रैश में 74 लोग मारे गए। बेलगोरोद इलाके में हुए इस क्रैश में मारे गए लोगों 65 यूक्रेनी कैदी और 9 रूसी क्रू मेंबर थे। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। क्रैश के कई घंटे बाद रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा- यूक्रेन की तरफ से दागी गई मिसाइल एयरक्राफ्ट से टकराई। पूरी खबर पढ़ें…

जापान में पैसेंजर प्लेन और कोस्ट गार्ड का विमान टकराया:पैसेंजर प्लेन के सभी 379 यात्रियों को बचाया, कोस्ट गार्ड के 5 क्रू मेंबर्स की मौत

जापान की राजधानी टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर एक प्लेन में आग लग गई। जापान टाइम्स के मुताबिक लैंडिंग से पहले विमान कोस्ट गार्ड के प्लेन से टकरा गया। इस दौरान कोस्ट गार्ड के प्लेन में सवार 6 में से 5 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई। वहीं पायलट घायल होने के बाद भी विमान से निकलने में कामयाब रहा। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *