13 घंटे पहलेलेखक: राजेश साहू
- कॉपी लिंक
“8 लाख लगेंगे। 4 लाख पहले देना पड़ेगा, 4 लाख सिलेक्शन होने के बाद। तुम बस परीक्षा हाल में जाना, जो आए उसे हल कर देना, बाकी छोड़ देना। मेरी अंदर सब सेटिंग है। 99% तुम्हारे सिलेक्शन की गारंटी लेता हूं।”
ये शब्द हैं लखनऊ के ही एक व्यक्ति का। जो एक पूरी टीम बनाकर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन करवाने का दावा करता है। कई ऐसे लोगों को नाम गिनाता है, जिनका सिलेक्शन करवा चुका होता है। खुद को बड़े नेताओं का खास बताता है।
अब चूंकि पिछले दिनों ही योगी सरकार ने पुलिस में 60,244 पदों