दो प्रीमियम फोन ने की धाकड़ एंट्री, 6000mAh बैटरी, 16GB RAM, सबसे अलग हैं इनके कैमरे


नूबिया Z60S और नूबिया Z60 Ultra को लॉन्च कर दिया गया है. ये दोनों फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस हैं, जिन्हें 16GB तक रैम के साथ पेश किया गया है. नूबिया Z60S प्रो और नूबिया Z60 अल्ट्रा लीडिंग वर्जन दोनों में 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX906 सेंसर के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हैं. ये 80W पर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. नूबिया Z60 अल्ट्रा लीडिंग वर्जन में 6,000mAh की बैटरी दी जाती है और सेल्फी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा (UDC) है.

नूबिया Z60S प्रो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MyOS 14.5 पर काम करता है और इसमें 1.5K रेज़ोलूशन (1,260×2,800 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट, 452ppi पिक्सेल डेंसिटी और इसमें 2,160Hz PWM डिमिंग के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है. सेल्फी के लिए इसके टॉप पर एक होल पंच कटआउट है.

ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाएंगे तो आधा आएगा बिजली बिल! सालों से चलाने वाले भी होते हैं अनजान

कंपनी के मुताबिक फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC पर 16GB तक LPDDR5X रैम और अधिकतम 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ चलता है.

कैमरे के तौर पर नूबिया Z60S प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX906 1/1.56-इंच प्राइमेरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 8-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा शामिल है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाता है.

कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर नूबिया Z60S प्रो पर इसमें 5G, ब्लूटूथ 5.3, Beidou, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, Wifi 6 और एक यूएसबी टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा है. पावर के लिए ZTE ने Nubia Z60S Pro में 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी दी है.

ये भी पढ़ें- AC में मिलता है एक सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, 99% लोग कभी नहीं देते इसपर ध्यान

Nubia Z60 Ultra के फीचर्स…
नूबिया Z60 अल्ट्रा लीडिंग वर्जन MyOS 14.5 पर काम करता है और इसमें 400ppi पिक्सल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच का फुल-HD+ (1,116×2,480 पिक्सल) रेजोलूशन है. इसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिलता है. इसमें अधिकतम 16GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ एक ओवरक्लॉक्ड स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लीडिंग वर्जन SoC मिलता है. नूबिया Z60 अल्ट्रा लीडिंग वर्जन में 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है.

कितनी है कीमत?
Nubia Z60S Pro की कीमत बेस 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए $569 (लगभग 47,000 रुपये) से शुरू होती है. इसके 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः $669 (लगभग 55,500 रुपये) और $769 (लगभग 64,500 रुपये) है. ये फोन एक्वा, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है.

दूसरी तरफ बात करें नूबिया Z60 अल्ट्रा लीडिंग वर्जन की कीमत 8GB +256GB मॉडल के लिए $649 (लगभग 53,500 रुपये) से शुरू होती है. इसके 12GB + 256GB मॉडल $699 (लगभग 58,500 रुपये) है. इसके 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत $779 (लगभग 65,500 रुपये) है, जबकि 16GB + 1TB वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत $879 (लगभग 73,500 रुपये) है. इसे ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Tags: Mobile Phone, Tech news



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *