गुवाहाटी4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने PM मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की शाम असम की दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया। वहीं, CM सरमा ने बताया कि असम के लोगों ने PM मोदी के स्वागत में वेटरनरी कॉलेज फील्ड खानापारा में एक लाख दीपक जलाए हैं। सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में इसका वीडियो भी शेयर किया है।
दरअसल, PM मोदी असम में 11 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट इनॉगरेशन करेंगे। इस दौरान वो वेटरनरी कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद रविवार की शाम ही वो दिल्ली लौट जाएंगे।
PM के स्वागत की तस्वीरें…
असम की जनता ने गुवाहाटी में प्रधानमंत्री के स्वागत में 1 लाख दीप जलाए।
PM मोदी के स्वागत में वेटरनरी कॉलेज फील्ड खानापारा में दीप जलाए गए हैं।
लोगों ने दीपों को जलाकर BJP लिखा।
PM मोदी मां कामाख्या देवी कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री 498 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या कॉरिडोर) की आधारशिला रखेंगे। गुवाहाटी में नए एयरपोर्ट टर्मिनल से सिक्स लेन की सड़क (358 करोड़ रुपए), नेहरू स्टेडियम को फीफा मानक वाले फुटबॉल स्टेडियम के रूप में अपग्रेड करना (831 करोड़ रुपए) और चंद्रपुर में एक नया खेल परिसर (300 करोड़ रुपए) के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा PM मोदी असम माला सड़कों के दूसरे संस्करण की भी शुरुआत करेंगे। इस फेज में 43 नई सड़कें और 38 कंक्रीट के पुल बनाए जाएंगे और इसमें कुल 3,444 करोड़ रुपए का निवेश होगा। PM मोदी गौहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की एक इमारत की भी नींव रखेंगे, जिसे 3,250 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।
ये खबरें भी पढ़ें …
ओडिशा में 68 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के संबलपुर में 68 हजार करोड़ रुपए की 18 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने जनता से कहा कि आपका ये बेटा दिल्ली में बैठा है, इसलिए राज्य के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। पूरी खबर पढ़ें …
दिल्ली में कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस हुई, PM बोले- 21वीं सदी की चुनौतियों से 20वीं सदी के दृष्टिकोण से नहीं लड़ा जा सकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार (3 जनवरी) को कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस (CASGC) 2024 के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल रहे। पूरी खबर पढ़ें …
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलेगा: वाजपेयी-देशमुख के बाद यह सम्मान पाने वाले तीसरे भाजपा नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के संबलपुर में 68 हजार करोड़ रुपए की 18 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने जनता से कहा कि आपका ये बेटा दिल्ली में बैठा है, इसलिए राज्य के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। पूरी खबर पढ़ें …