Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Photos Videos; PM Modi – Mukesh Nita Ambani | John Cena Shah Rukh Salman | 20 फोटो-वीडियोज में अनंत-राधिका की पूरी शादी: जॉन सीना-रजनीकांत नाचे, PM ने दिया आशीर्वाद; नीता बोलीं- गलती माफ करना

मुंबई23 मिनट पहलेलेखक: आकाश खरे

  • कॉपी लिंक
3 दिनों तक चली अनंत-राधिका की शादी में दूसरे दिन PM नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। - Dainik Bhaskar

3 दिनों तक चली अनंत-राधिका की शादी में दूसरे दिन PM नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे।

एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है। मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 3 दिन तक फंक्शन चले। पहले दिन शादी, दूसरे दिन शुभ आशीर्वाद और तीसरे दिन मंगल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस शादी में देश-विदेश कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर अनंत-राधिका को आशीर्वाद दिया। 30 फोटो-वीडियोज के जरिए तीन दिन के इस वेडिंग फंक्शन की एक झलक देखिए…

1. अनंत की बारात से हुई फंक्शन की शुरुआत
शादी के कार्यक्रमों की शुरुआत दूल्हे अनंत अंबानी की बारात से हुई। बारात 12 जुलाई को शाम 4:30 बजे एंटीलिया से जियो वर्ल्ड सेंटर के लिए निकली। इस बारात में WWE रेसलर जॉन सीना, रजनीकांत, संजय दत्त, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स नाचते नजर आए। नीता अंबानी समेत अंबानी परिवार के सदस्य भी थिरकते दिखे।

अंनत की बारात निकलने से पहले उन्हें साफा बांधा गया। तस्वीर में साफा बांधतीं उनकी मां नीता अंबानी।

अंनत की बारात निकलने से पहले उन्हें साफा बांधा गया। तस्वीर में साफा बांधतीं उनकी मां नीता अंबानी।

अनंत की बारात में WWE रेसलर जॉन सीना (ब्लू शेरवानी) ने भी डांस किया।

अनंत की बारात में WWE रेसलर जॉन सीना (ब्लू शेरवानी) ने भी डांस किया।

बारात में अनंत के साथ डांस करते रजनीकांत, रणवीर सिंह, अनिल कपूर और प्रियंका चोपड़ा।

बारात में अनंत के साथ डांस करते रजनीकांत, रणवीर सिंह, अनिल कपूर और प्रियंका चोपड़ा।

बारात में अनन्या पांडे, हार्दिक पंड्या और सलमान खान भी मुकेश अंबानी के साथ थिरकते नजर आए।

बारात में अनन्या पांडे, हार्दिक पंड्या और सलमान खान भी मुकेश अंबानी के साथ थिरकते नजर आए।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत के साफे पर लगी कलगी की कीमत करीब 180 करोड़ रुपए थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत के साफे पर लगी कलगी की कीमत करीब 180 करोड़ रुपए थी।

2. बारात जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंची, यहीं हुईं सारी रस्में
बारात जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंची जिसके बाद शादी की रस्में शुरू की गईं। सबसे पहले वरमाला हुई। इस दौरान अनंत और राधिका के दोस्तों ने दोनों को उठा लिया। इसके बाद लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म की गई। विदाई के मौके पर राधिका इमोशनल हो गईं।

वरमाला के लिए पिता वीरेन मर्चेंट के साथ आतीं राधिका मर्चेंट।

वरमाला के लिए पिता वीरेन मर्चेंट के साथ आतीं राधिका मर्चेंट।

वरमाला के दौरान अनंत और राधिका को उनके दोस्तों ने अपने कंधों पर उठा लिया।

वरमाला के दौरान अनंत और राधिका को उनके दोस्तों ने अपने कंधों पर उठा लिया।

लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्मों के दौरान अनंत-राधिका।

लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्मों के दौरान अनंत-राधिका।

विदाई के दौरान राधिका और उनके पिता वीरेन मर्चेंट दोनों ही इमोशनल हो गए।

विदाई के दौरान राधिका और उनके पिता वीरेन मर्चेंट दोनों ही इमोशनल हो गए।

फंक्शन के दौरान मुकेश अंबानी की नातिन आदिया अंबानी पीरामल अपने गोल्डन रिट्रीवर पेट हैप्पी पीरामल के साथ नजर आईं। हैप्पी बनारसी सिल्क जैकेट पहने नजर आया।

फंक्शन के दौरान मुकेश अंबानी की नातिन आदिया अंबानी पीरामल अपने गोल्डन रिट्रीवर पेट हैप्पी पीरामल के साथ नजर आईं। हैप्पी बनारसी सिल्क जैकेट पहने नजर आया।

3. शादी में पहले दिन पहुंचे कई VVIP गेस्ट
शादी में पहले दिन शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर-आलिया, विक्की-कटरीना, सलमान खान, संजय दत्त, सिद्धार्थ-कियारा, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे और कृति सेनन समेत बॉलीवुड के लगभग सभी सेलेब्स शामिल हुए। सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी समेत कई स्पोर्ट्स पर्सनालिटी भी नजर आईं।

नाइजीरियन रैपर रेमा, किम कार्दशियन, WWE रेसलर जॉन सीना, ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन समेत कई इंटरनेशनल गेस्ट भी शामिल हुए। अनंत ने चुनिंदा दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट में करोड़ों की लग्जरी वॉच दी।

अमेरिकन मीडिया पर्सनालिटी किम कार्दशियन के साथ नीता अंबानी। शादी में पहुंचे बाकी गेस्ट।

अमेरिकन मीडिया पर्सनालिटी किम कार्दशियन के साथ नीता अंबानी। शादी में पहुंचे बाकी गेस्ट।

बच्चन परिवार इवेंट में अलग-अलग पहुंचा। ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं। वहीं अमिताभ के साथ पत्नी जया, बेटा अभिषेक और बेटी श्वेता भी अपनी फैमिली के साथ पहुंचीं।

बच्चन परिवार इवेंट में अलग-अलग पहुंचा। ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं। वहीं अमिताभ के साथ पत्नी जया, बेटा अभिषेक और बेटी श्वेता भी अपनी फैमिली के साथ पहुंचीं।

शादी के दौरान शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

शादी के दौरान शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

अनंत ने रिटर्न गिफ्ट में सलमान, शाहरुख, रणवीर समेत 25 दोस्तों को लग्जरी वॉच दी।

अनंत ने रिटर्न गिफ्ट में सलमान, शाहरुख, रणवीर समेत 25 दोस्तों को लग्जरी वॉच दी।

ऑडेमार्स पिग्यूट ब्रांड की रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर प्रीमियर वॉच के लिमिटेड एडिशन की इस घड़ी को 18 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है, जिसकी कीमत 2 लाख डॉलर यानी 1.67 करोड़ रुपए है। ग्रूम स्क्वॉड का वॉच फ्लॉन्ट करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।

1. पहली बार एंटीलिया पहुंचीं राधिका का हुआ भव्य स्वागत
राधिका पहली बार अंबानी परिवार की बहू बनकर एंटीलिया पहुंचीं। यहां उनके स्वागत में फूल बरसाए गए। श्लोका अंबानी ने अनंत-राधिका का तिलक लगाकर स्वागत किया। जेठानी श्लोका ने राधिका और भाई आकाश ने अनंत को गले लगाया।

एंटीलिया पहुंचने पर अनंत-राधिका का फूलों से स्वागत किया गया।

एंटीलिया पहुंचने पर अनंत-राधिका का फूलों से स्वागत किया गया।

तिलक लगाकर अनंत का स्वागत करतीं भाभी श्लोका अंबानी।

तिलक लगाकर अनंत का स्वागत करतीं भाभी श्लोका अंबानी।

आकाश-श्लोका ने अनंत-राधिका को गले लगा लिया।

आकाश-श्लोका ने अनंत-राधिका को गले लगा लिया।

2. अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे PM नरेंद्र मोदी
दूसरे दिन हुए शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। वे शादी में 2 घंटे 40 मिनट तक रहे। डिनर किया और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी का आशीर्वाद भी लिया।

कपल को आशीर्वाद देते PM मोदी।

कपल को आशीर्वाद देते PM मोदी।

अनंत-राधिका और नीता-मुकेश अंबानी के साथ PM नरेंद्र मोदी।

अनंत-राधिका और नीता-मुकेश अंबानी के साथ PM नरेंद्र मोदी।

3. कई सेलेब्स पहुंचे, सिंगर्स ने परफॉर्म किया
शादी में दूसरे दिन भी कई सेलेब्स ने शिरकत की। शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल और सोनू निगम जैसे सिंगर्स ने भी परफॉर्म किया।

दूसरे दिन भी शाहरुख खान परिवार के साथ शादी में शामिल हुए। उनके अलावा जान्हवी कपूर और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी वाइफ अंजली के साथ नजर आए।

दूसरे दिन भी शाहरुख खान परिवार के साथ शादी में शामिल हुए। उनके अलावा जान्हवी कपूर और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी वाइफ अंजली के साथ नजर आए।

फंक्शन में रश्मिका मंदाना, शाहिद-मीरा, ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन, इब्राहिम-सारा और WWE रेसलर द ग्रेट खली के साथ अनंत-राधिका।

फंक्शन में रश्मिका मंदाना, शाहिद-मीरा, ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन, इब्राहिम-सारा और WWE रेसलर द ग्रेट खली के साथ अनंत-राधिका।

अमिताभ बच्चन ने स्वामी रामभद्राचार्य से मुलाकात की। उन्होंने बिग बी को गले से लगा लिया।

अमिताभ बच्चन ने स्वामी रामभद्राचार्य से मुलाकात की। उन्होंने बिग बी को गले से लगा लिया।

परफॉर्मेंस के दौरान शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल, हरिहरन और सोनू निगम।

परफॉर्मेंस के दौरान शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल, हरिहरन और सोनू निगम।

तीन दिनों की इस शादी के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर को काशी की थीम पर सजाया गया।

तीन दिनों की इस शादी के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर को काशी की थीम पर सजाया गया।

शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम का समापन म्यूजिकल परफॉर्मेंस से किया गया। इस मौके पर सितार वादक निलाद्री कुमार और संदूर वादक राहुल शर्मा समेत कई क्लासिकल आर्टिस्ट ने भी परफॉर्म किया।

1. रेड कारपेट पर आईं नीता, मीडिया को इनवाइट किया
तीसरे दिन नीता अंबानी रेड कारपेट पर आईं। उन्हें सभी मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए उन्हें 15 जुलाई को होने वाले रिसेप्शन में शामिल होने का इनविटेशन दिया। नीता ने कहा- ‘ये शादी का घर है, अगर कुछ गलती हुई हो तो माफ कर देना।’

तीसरे दिन मीडिया से मुखातिब होतीं नीता अंबानी।

तीसरे दिन मीडिया से मुखातिब होतीं नीता अंबानी।

2. रहमान ने दी परफॉर्मेंस, कई सेलेब्स पहुंचे
इस मौके पर रहमान ने म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी। उनके साथ सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल, उदित नारायण और सोनू निगम ने भी परफॉर्म किया। वहीं तीसरे दिन सनी देओल, बॉबी देओल, अर्जुन कपूर, गोविंदा, अदिति राव हैदरी, तमन्ना और भाग्यश्री समेत कई सेलेब्स पहुंचे।

तीसरे दिन शादी में पहुंचीं तमन्ना। उनके अलावा गोविंदा, निमृत कौर और टाइगर-जैकी श्रॉफ भी पहुंचे।

तीसरे दिन शादी में पहुंचीं तमन्ना। उनके अलावा गोविंदा, निमृत कौर और टाइगर-जैकी श्रॉफ भी पहुंचे।

इस मौके पर रहमान और सुखविंदर समेत कई सिंगर्स ने परफॉर्म किया।

इस मौके पर रहमान और सुखविंदर समेत कई सिंगर्स ने परफॉर्म किया।

रिसेप्शन में अनंत-राधिका और अंबानी परिवार से मिलने करीबन 10 हजार लोग पहुंचे। इस दौरान पूरा अंबानी परिवार स्टेज पर खड़ा रहा।

रिसेप्शन में अनंत-राधिका और अंबानी परिवार से मिलने करीबन 10 हजार लोग पहुंचे। इस दौरान पूरा अंबानी परिवार स्टेज पर खड़ा रहा।

3. सोमवार को पहुंचे अक्षय, अंबानी परिवार ने दी स्पीच
15 जुलाई यानी सोमवार को भी अंबानी ने अपने सभी कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों के लिए पार्टी होस्ट की। इस मौके पर अक्षय कुमार भी वाइफ ट्विंकल खन्ना के साथ पहुंचे। वो कोविड पॉजिटिव हाेने के चलते शादी अटैंड नहीं कर पाए थे। आखिरी दिन अंबानी परिवार ने थैंक्स गिविंग स्पीच भी दी।

पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ अक्षय कुमार।

पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ अक्षय कुमार।

कार्यक्रम में अंबानी परिवार ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

कार्यक्रम में अंबानी परिवार ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

इस खबर से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें…

अनंत-राधिका ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई:दुल्हन ने खास अंदाज में ली एंट्री; शिंदे, ममता, अखिलेश, फडणवीस और लालू समेत कई राजनेता पहुंचे

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए। सबसे पहले वरमाला हुई। इसके बाद लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म की गई। पूरी खबर यहां पढ़ें…

अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी:पीएम मोदी भी पहुंचे, 2 घंटे 40 मिनट रहे, डिनर किया; वर-वधु को गिफ्ट दिया

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की आशीर्वाद सेरेमनी 13 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई। पूरी खबर यहां पढ़ें…

अनंत-राधिका के रिसेप्शन में पहुंचे रीजनल एक्टर्स-इन्फ्लुएंसर्स:देओल ब्रदर्स भी मौजूद रहे; मीडिया से बोलीं नीता अंबानी- कोई गलती हुई तो माफ करना

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रविवार को हुई। इस रिसेप्शन को मंगल उत्सव नाम दिया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

अनंत-राधिका की शादी- रिटर्न गिफ्ट में करोड़ों की घड़ी:सुरक्षा में 10 NSG कमांडो तैनात; 60 डांसर्स के साथ परफॉर्म करेगा कपल

देश और दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}

Source by [author_name]

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *