US Presidential Elections; Biden Democratic Candidacy, Kamala Harris | बाइडेन की पार्टी को डोनेशन देने वालों का अल्टीमेटम: राष्ट्रपति रेस से नहीं हटे तो पार्टी को चंदा बंद; कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाने की मांग


वॉशिंगटनकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
81 साल के बाइडेन की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। - Dainik Bhaskar

81 साल के बाइडेन की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं।

अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में 4 महीने से भी कम समय बचा है। उससे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी ​की तरफ से दूसरे कार्यकाल के लिए मैदान में उतरे 81 साल के राष्ट्रपति जो बाइडेन और पार्टी की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

27 जून को पहली प्रेसीडेंशियल डिबेट में राष्ट्रपति बाइडेन के कमजोर प्रदर्शन ने पूरी पार्टी की मुसीबतें बढ़ा दी है। इस डिबेट के बाद बाइडेन की लोकप्रियता कम हुई है। इसके बावजूद राष्ट्रपति बाइडेन अड़े हुए हैं कि वे रेस में बने रहेंगे।

इसी बीच, डेमोक्रेटिक पार्टी की चिंता बढ़ गई है क्योंकि पार्टी को डोनेशन देने वाले कई लोगों ने खुलकर कहा है कि या तो बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की जिद छोड़ दें नहीं तो वे पार्टी को चुनावी चंदा देना बंद कर देंगे। उन्हें उम्मीद नहीं है कि बाइडेन चुनाव जीत पाएंगे।

डिबेट में बाइडेन की खराब परफॉर्मेंस के बाद डेमोक्रेट्स कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाने की मागं कर रहे हैं।

डिबेट में बाइडेन की खराब परफॉर्मेंस के बाद डेमोक्रेट्स कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाने की मागं कर रहे हैं।

चंदा देने वाली बड़ी कंपनियों के मालिक ने हाथ खींचे, कहा- कमला प्रत्याशी बनें

  • डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए चुनावी चंदा इकट्ठा करने वाली नेक्स्ट जेनरेशन पीएसी ने 834 करोड़ रुपए जुटाए हैं। उसने कहा है कि यह राशि बाइडेन की जगह लेने वाले प्रत्याशी के लिए इस्तेमाल होगी। पीएसी का कहना है कि बाइडेन को राष्ट्रपति की रेस से हट जाना चाहिए और उनकी जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मौका दिया जाना चाहिए। वे बाइडेन से बेहतर प्रत्याशी साबित हो सकती हैं।
  • नेटफ्लिक्स के सह संस्थापक रीड हेस्टिंग्स ने सार्वजनिक रूप से कहा कि बाइडेन को हटना चाहिए ताकि एक सशक्त नेता ट्रम्प को हरा सके। हेस्टिंग्स और उनकी पत्नी पैटी क्विलिन डेमोक्रेटिक पार्टी के सबसे बड़े डोनर में से एक हैं।
  • परोपकारी संगठन चलाने वाले गिडोन स्टीन ने कहा कि बाइडेन के रेस से हटने तक उनका परिवार 29 करोड़ का दान को रोक रहा है। वे कहते हैं कि अधिकांश डोनर्स का मानना है कि ट्रम्प को हराने के लिए डेमोक्रेट नया चेहरा उतारे।
  • डिज्नी कंपनी के मालिक और फिल्म निर्माता एबिगेल ई. डिज्नी ने कहा है कि बाइडेन ने देश की बहुत सेवा की है लेकिन जब तक डेमोक्रेट नया प्रत्याशी नहीं लाते हैं मैं कोई दान नहीं दूंगी।
  • हॉलीवुड के निर्माता डेमन लिंडेलोफ ने 2024 के चुनावों के लिए 1.25 करोड़ रुपए का दान दिया है। वे बाइडेन के कई फंड रेजर कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक बाइडेन अपना नाम वापस नहीं ले लेते, वे पार्टी को कोई दान नहीं देंगे।
डिबेट के दौरान जब ट्रम्प राष्ट्रपति बाइडेन पर आरोप लगा रहे थे, तब बाइडेन खांसते नजर आए।

डिबेट के दौरान जब ट्रम्प राष्ट्रपति बाइडेन पर आरोप लगा रहे थे, तब बाइडेन खांसते नजर आए।

1770 करोड़ रुपए के चंदे के इस्तेमाल कर सकती हैं कमला हैरिस
राष्ट्रपति बाइडेन रेस से हट जाते हैं और उनकी जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आती हैं, तो उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए इकट्ठा हुए 1770 करोड़ रुपए मिल सकते हैं।

वरिष्ठ राजनीतिक कानून सलाहकार केनेथ ग्रॉस के मुताबिक उनका अभियान खाता दोनों उम्मीदवारों के नाम पर पंजीकृत था। अगर बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव से हट जाते हैं तो कमला हैरिस उस चंदे को अपनी उम्मीदवारी के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

खबरें और भी हैं…



Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.

Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *