अपने वो पुराने दिन याद हैं, जब आपका फ़ोन कहीं से गिर जाता था या फिर पानी भी गिर जाए, तो भी बिल्कुल सही-सलामत रहता था? काउंटर से फ़ोन नीचे गिर जाए? टेंशन की कोई बात नहीं है. अगर पानी की कुछ बूंदें गिर जाएं? अरे कोई बात नहीं! हालांकि, अब वो पुराने बेफ़िक्री के दिन नहीं रहे हैं. ऐसा लगता है कि ये सब तो सालों पहले की पुरानी बात है. आज के दौर की डिवाइस तो इतने हल्के हैं कि डिस्पोजेबल जैसे लगते हैं. ये डिवाइस हमारी तेज़ रफ़्तार ज़िंदगी से बिल्कुल मेल नहीं खाते हैं.
सोचिए कि सही में कोई ऐसा फ़ोन हो, जो आपकी ये सारी ज़रूरतें पूरी करता हो? आ गया है OPPO A3 Pro, यह एक ऐसा स्मार्टफ़ोन है जिसे खास तौर पर रोज़मर्रा की मुश्किलों को समझते हुए बनाया गया है. OPPO A3 Pro सिर्फ़ एक स्मार्टफ़ोन नहीं है, यह आपके व्यक्तित्व की पहचान है. आत्मविश्वास, स्थिरता और उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन अनुभव देने की हमारी निष्ठा को यह फ़ोन बखूबी पूरा करता है. बारिश हो या चमकीली धूप, इस स्मार्टफ़ोन के साथ आप पूरे आत्मविश्वास के साथ बाहर की दुनिया में निकल सकते हैं.
हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार: मज़बूती की नहीं मिलेगी मिसाल
A3 Pro किसी सामान्य स्मार्टफ़ोन जैसा नहीं है. यह इंडस्ट्री का पहला फ़ोन है जिसे शॉक झेलने की क्षमता वाला ड्यूल मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफ़िकेशन मिला है. डैमेज-फ्रूफ़ ऑल-राउंड आर्मर बॉडी इस फ़ोन को किसी भी तरह के नुकसान झेलने के लिए बेहद मज़बूत बनाती है. आने वाले महीनों में आपके फ़ोन पर बारिश की बूंदें पड़ जाएं, कहीं से नीचे गिर जाए या पानी की बौछार ही क्यों न हो, यह सबको झेल सकती है.
OPPO A3 Pro है न सब कुछ झेलने लायक?
OPPO A3 Pro में एयरोस्पेस-ग्रेड का इस्तेमाल किया गया है. स्क्रीन पर होने वाली टूट-फूट या दरारों को रोकने के लिए 2-लेयर ग्लास है, जो इसे अतिरिक्त मज़बूती देते हैं. OPPO A3 Pro की मज़बूती का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इसे स्विस एसजीएस शॉक एंड फॉल रेजिस्टेंस और मिलिट्री स्टैंडर्ड इम्पैक्ट टेस्ट सर्टिफ़िकेशन मिला है.
इससे आप समझ ही गए होंगे कि रोज़मर्रा की ज़िंदगी में फ़ोन को होने वाले नुकसान से यह स्मार्टफ़ोन काफ़ी हद तक सुरक्षित है.
लाइफ़ होगी और भी मज़ेदार: फ़्लैगशिप स्पलैश टच + IP54 रेटिंग
आपके हाथ गीले हों या स्क्रीन पर हल्का सा पानी का एक छींटा क्यों न पड़ जाए, फ़ोन का टच स्क्रीन काम करना तुरंत बंद कर देता है. स्मार्टफ़ोन के साथ होने वाली यह एक आम समस्या है. बारिश में भीगते हुए आप टैक्सी का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन ड्राइवर को न कॉल कर पा रहे हैं न किसी कॉल का जवाब दे पाते हैं. ऐसा लगता है कि ज़रूरत के वक्त फ़ोन पर जो ऐप खोलना है, उसके अलावा सब कुछ हो रहा है, बस काम का ऐप नहीं खुल रहा. ओह.
अब OPPO A3 Pro के साथ, स्क्रीन के गीला हो जाने पर होने वाली इन सारी परेशानियों को बाय-बाय कर सकते हैं. A3 Pro का फ़्लैगशिप स्पलैश टच और IP54 रेटिंग इसे बेहतरीन विकल्प बनाता है. इसका मतलब यह है कि फोन की स्क्रीन पर पानी की बूंदें या छीटें पड़ भी जाए, तो इसका टच सामान्य तरीके से काम करेगा. यह रोज़मर्रा की ज़िंदगी में होने वाली बहुत सी मुश्किलों में एक दोस्त की तरह काम आएगा:
● आपके हाथ गीले हो गए हों या फिर बारिश में भीगने से आपकी ज़ेब और फ़ोन भीग गए हों? कोई बात नहीं!
● हाथ धोते समय गलती से आपके फोन पर पानी गिर गया हो? इस हालात में भी परेशान न हों!
● खाना खाते हुए भी कोई कॉल कर सकते हैं या जवाब दे सकते हैं या फिर अपनी ऊंगलियों से नेविगेट कर सकते हैं – इसके लिए गीले हाथ पोंछने की ज़रूरत नहीं है.
इनोवेटिव टच चिप एल्गोरिदम स्क्रीन पर नमी में भी बेहतरीन टच कंट्रोल मिलेगा. इससे आप हर हाल में फ़ोन से जुड़े रहते हैं और आपका फ़ोन पूरी तरह से कंट्रोल में रहता है.
इस स्मार्टफ़ोन की पावर भी दमदार: ज़बरदस्त बैटरी और सुपरफ़ास्ट चार्जिंग
फ़ोन का मज़बूत और टिकाऊ होना काफ़ी नहीं है, अगर आपको बार-बार बैटरी चार्ज करने के लिए परेशान होना पड़े. आपको एक ऐसे फ़ोन की ज़रूरत है, जो मज़बूत हो और जिसकी बैटरी भी लंबा टिके, तभी वह आपके लिए भरोसेमंद साथी साबित होगा! A3 Pro का दमदार 5100mAh हाइपर एनर्जी बैटरी के साथ आपको फ़ोन चार्जिंग के लिए बार-बार परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब बेफ़िक्र होकर अपना पसंदीदा शो देखें, जितना मन करे उतनी शानदार तस्वीरें लें या चुनौतियों से भरा गेम खेलें. 45W SUPERVOOCTM से फ़ोन चार्जिंग भी मिनटों में हो जाएगा.
OPPO को इन बैटरियों के दमदार होने पर यूं ही भरोसा नहीं है. इसके पीछे वज़ह है कि हमने – 1600 से ज़्यादा चार्जिंग साइकल के ज़रिए इनका परीक्षण किया है! चार साल के इस्तेमाल के बाद भी बैटरी क्षमता कम से कम 80% तक प्रभावी बनी रहती है.
डिसप्ले से नहीं हटेगी नज़र: 120Hz अल्ट्रा ब्राइट डिसप्ले
चलिए डिसप्ले के बारे में जानते हैं! हममें से ज़्यादातर लोगों के साथ स्क्रीनटाइम की समस्या है! फिर चाहे गेमिंग के शौकीन हों, अपनी पसंदीदा वेब सीरीज देखते रहते हों या लंबे वीडियो कॉल पर हों. हमारे दिन का बड़ा हिस्सा अपने फ़ोन की स्क्रीन देखते हुए बीतता है.
OPPO A3 Pro में ज़बरदस्त 120Hz अल्ट्रा ब्राइट डिसप्ले है. 850 निट्स की मानक ब्राइटनेस से 1000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस में भी डिसप्ले देखने में बेहतरीन अनुभव मिलेगा. इसके अलावा, सनलाइट मोड में यह ब्राइटनेस को अपने-आप एडजस्ट कर लेता है! अब कुछ और बातें जानते हैं. तेज़ धूप की वज़ह से आपको अपने मनपसंद वीडियो बंद करने की ज़रूरत नहीं है! गेमर्स के लिए, 120Hz, 90Hz और 60Hz की रिफ़्रेश रेट से उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव मिलेगा. कॉल पर हों या फ़ोन पर कोई और काम कर रहे हों, आप बिना किसी रुकावट के सब कुछ कर सकेंगे.
यह फोन आंखों की सेहत का ध्यान रखने के लिहाज़ से भी चैंपियन है. हार्डवेयर-लेवल, फ़्लिकर-फ़्री तकनीक का मतलब है कि आप अपने फ़ोन पर जितना मन करे उतना समय बिता सकते हैं!
हमेशा रहें कनेक्टेड, फ़ोन रहेगा आपके कंट्रोल में: बेहतरीन नेटवर्क क्षमता
OPPO A3 Pro कनेक्टिविटी के लिहाज़ से भी बेहतरीन विकल्प है. घर से बाहर हैं, लेकिन वीडियो कॉल करना ज़रूरी है? टेंशन की कोई बात नहीं है. OPPO की लिंकबूस्ट तकनीक की मदद से आप कहीं भी हो कनेक्टिविटी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. कॉल ड्रॉप और वीडियो स्क्रीन के अचानक बीच में रुक जाने वाले परेशानी के दिनों को भूल जाएं! OPPO A3 Pro के साथ आप किसी म्यूजिक कॉन्सर्ट में हो या त्योहार के भीड़ भरे माहौल में हों, कनेक्टिविटी की परेशानी नहीं होगी. स्मार्टफ़ोन के साथ नेटवर्क कंजेशन ऑप्टिमाइज़ेशन 2.0 बिल्ट-इन के साथ आता है. सबसे पहले सेल्फ़ी और वीडियो लेने का शौक है? तो आप सही जगह पर आ गए हैं!
दुनिया को करें अपने कैमरे में कैद: AI डुअल कैमरा सिस्टम और AI इरेज़र
सेल्फ़ी की बात करें तो, आपके फ़ोन में अगर बेहतरीन कैमरा सिस्टम नहीं है, तो काफ़ी हद तक आपके लिए यह काम का फ़ोन नहीं है. AI 50MP डुअल कैमरा सिस्टम की मदद से कम या ज़्यादा रोशनी के हालात में भी, बेहतरीन वीडियो और तस्वीरें ले सकेंगे. जीवन के खास पलों को खूबसूरत अंदाज़ में हमेशा के लिए कैद कर सकते हैं. अगर आप अपनी तस्वीरों को और बेहतर बनाना चाहते हैं? यहां आपकी मदद के लिए है AI इरेज़र.
आपके कॉन्सर्ट ग्रुप फ़ोटो में बहुत सारे लोग हैं? इस ज़बरदस्त फ़ीचर से अनचाहे लोगों और फोटोबॉम्बर्स (तस्वीरों से जो चीज़ें हटाना चाहते हों) या तस्वीर को खराब करने वाली चीज़ों को हटा सकते हैं. साथ ही, इस खाली जगह को कुछ प्राकृतिक नज़ारों से भर सकते हैं. इससे हर बार आपकी तस्वीर पिक्चर परफ़ेक्ट लगेगी.
पावरहाउस परफ़ॉर्मेंस और एक सहज उपयोगकर्ता अनुभव
A3 Pro सिर्फ़ बेहतरीन फ़ीचर्स से लैस नहीं है: इस फ़ोन के दमदार प्रदर्शन से आपके हाथों में दुनिया जीतने की क्षमता है. मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर से फ़ोन पर सारे काम करें और बिना किसी परेशानी के अपना मनपसंद गेम खेलें. RAM एक्सपेंशन की बात करें, तो यह फ़ोन के परफ़ॉर्मेंस को बेहतरीन बनाता है. OPPO का इनोवेटिव 50-महीने का फ्लूएंसी प्रोटेक्शन चार साल के लिए है. आपका फ़ोन भरोसेमंद है और परफ़ॉर्मेंस भी रहेगी दमदार. इसके अलावा, 5G कनेक्टिविटी और लेटेस्ट ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, भविष्य की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इससे उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन अनुभव मिलेगा और कनेक्टिविटी के साथ फ़ोन पर रहेगा आपका पूरा कंट्रोल.
स्मार्टफ़ोन का डिज़ाइन देता है एक खास स्टाइल स्टेटमेंट
A3 Pro मज़बूत और दमदार होने के साथ ही, बहुत स्टाइलिश भी है. यह डिवाइस 7.68mm के स्लीक और स्लिम शेप में है. इसका वज़न सिर्फ़ 186gm है. फ़ोन दो खूबसूरत रंगों में मिल रहा है: मूनलाइट पर्पल और स्टारी ब्लैक. दोनों वैरिएंट के साथ उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए लेटेस्ट कैमरा मॉड्यूल और फ़्लैशलाइट डिज़ाइन है. साथ ही, अगर आप अपने ब्रांड-नए फ़ोन को थोड़ी और सुरक्षा देना चाहते हैं, तो इसके लिए बॉक्स में एक नया डिज़ाइन एंटी-ड्रॉप शील्ड केस शामिल किया गया है. (हालांकि, अगर आपने यह लेख पढ़ा है, तो आप समझ गए हैं कि इस फ़ोन को वैसे इसकी खास ज़रूरत नहीं है!)
हमारी राय: OPPO A3 Pro एक बेहतरीन विकल्प है
OPPO A3 Pro बेजोड़ मज़बूती, नए फ़ीचर्स और दमदार परफ़ॉर्मेंस की वज़ह से, हमेशा ज़्यादा की चाह रखने वाले लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है. OPPO A3 Pro की कीमत की बात करें, तो 128GB स्टोरेज के साथ 17,999 रुपये और 256GB स्टोरेज के साथ 19,999 रुपये में मिल रहा है. आप Amazon, Flipkart और OPPO Store के अलावा इसे मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स से भी खरीद सकते हैं.
हमारा मानना है कि OPPO A3 Pro आपकी डिजिटल लाइफ़ में एक समझदारी भरा निवेश है. यह फ़ोन आपकी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करता है. फ़ोन पर ऑफ़िस का कोई काम करना हो या गेमिंग का मज़ा लेना हो, यह आपके लिए बेहतरीन साथी की तरह है. साथ ही, इस डिवाइस के साथ ज़िंदगी के सबसे खुशनुमा पहलुओं को भी पूरे आत्मविश्वास के साथ कैद कर सकते हैं. इसकी मज़बूती और टिकाऊ क्षमता के साथ, लॉन्ग लास्टिंग परफ़ॉर्मेंस और फ़ीचर आज के दौर के उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. OPPO A3 Pro 5G वक्त से एक कदम आगे रखता है.
अपने स्मार्टफ़ोन गेम में एक कदम आगे रहना चाहते हैं? OPPO A3 Pro 5G खरीदने से पहले ये बेहतरीन ऑफ़र ज़रूर जान लें
● HDFC बैंक, SBI और ICICI बैंक के क्रेडिट औ डेबिट कार्ड पर 10% फ़्लैट इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा (नियम&शर्तें लागू).
● 6 महीने तक के लिए नो कॉस्ट EMI की सुविधा का लाभ ले सकते हैं और बना किसी डाउन पेमेंट के कंज़्यूमर लोन का विकल्प भी है.
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Smartphone
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 16:17 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link