Gyanvapi Masjid Case | Varanasi Gyanvapi Tahkhana Hindu Puja – Allahabad High Court | कोर्ट ने ज्ञानवापी तहखाने में पूजा की इजाजत दी: वाराणसी DM 7 दिन में पूजा का इंतजाम करेंगे, 31 साल से बंद था तहखाना


वाराणसी14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ज्ञानवापी कैंपस में नंदी की प्रतिमा के सामने बने तहखाने को ही व्यास तहखाना कहा जाता है। - Dainik Bhaskar

ज्ञानवापी कैंपस में नंदी की प्रतिमा के सामने बने तहखाने को ही व्यास तहखाना कहा जाता है।

वाराणसी जिला कोर्ट ने बुधवार को ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में पूजा करने की इजाजत दे दी है। इस तहखाने में 1993 से पूजा-पाठ बंद था।​ यानी 31 साल बाद यहां पूजा-पाठ की इजाजत दी गई है। कोर्ट ने कहा कि काशी-विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट बोर्ड पुजारी का नाम तय करेगा। वाराणसी के DM 7 दिन के अंदर पूजा-पाठ के लिए जरूरी इंतजाम करेंगे।

तहखाने के पारंपरिक पुजारी रहे व्यास परिवार ने याचिका दाखिल



Source link

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *