नई दिल्ली. Realme GT 6 को गुरुवार को लॉन्च किया गया है. ये GT series का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. खास बात ये है कि इसमें सैमसंग और गूगल के स्मार्टफोन की तरह AI-बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं. ये कंपनी का पहला फोन है जिसमें जेनरेटिव AI (GenAI) दिया गया है. फोन में AMOLED डिस्प्ले मौजूद है.
Realme GT 6 के बेस 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये और 16GB + 512GB की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है. इसे सिल्वर और ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है. फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है. प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कई बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: 20 हजार से कम में Vivo लाया जबरदस्त स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी के साथ है पावरफुल प्रोसेसर
Realme GT 6 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5 पर चलता है रौ इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+ सपोर्ट और Dolby Vision सपोर्ट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ (1,264×2,780 पिक्सल) 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में 6,000 nits तक ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट दिया गया है.
ये नया फोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर पर चलता है. साथ ही इसमें 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए इसमें 32MP का कैमरा मौजूद है. इसमें AI नाइट विजन मोड दिया गया है. साथ ही AI स्मार्ट रिमूवल और AI स्मार्ट लूप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
इस फोन में डुअल माइक्रोफोन्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Realme GT 6 की बैटरी 5,500mAh की है और यहां 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के जरिए फोन 10 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा. दावे के मुताबिक इससे सिंगल चार्ज में 8 घंटे तक PUBG गेम खेला जा सकता है.
Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 21:06 IST
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link