नई दिल्ली29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर टेलिकॉम-कंपनियों से जुड़ी रही। अब फोन पर अनजान नंबर से कॉल आने पर कॉलर का नाम भी दिखाई देगा। टेलिकॉम कंपनियों ने मुंबई और हरियाणा सर्किल में ट्रायल शुरू कर दिया है। वहीं टाटा ग्रुप की IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) पर अमेरिका की एक अदालत ने 194.2 मिलियन डॉलर (करीब ₹1,622 करोड़) का जुर्माना लगाया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज रविवार की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. अब मोबाइल पर हर कॉलर का नाम दिखेगा: टेलिकॉम-कंपनियों ने कॉलर ID डिस्प्ले सर्विस शुरू की, मुंबई-हरियाणा में ट्रॉयल
अब फोन पर अनजान नंबर से कॉल आने पर कॉलर का नाम भी दिखाई देगा। टेलिकॉम कंपनियों ने मुंबई और हरियाणा सर्किल में ट्रायल शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अन्य शहरों में भी ये सर्विस शुरू करने की योजना है।
इसका नाम कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) है। इससे स्पैम और फ्रॉड कॉल को रोकने में मदद मिल सकती है। हाल के दिनों में इस तरह के कॉल में बढ़ोतरी देखी गई है। सरकार और टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के दबाव के बाद कंपनियों ने यह टेस्टिंग शुरू की है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. अमेरिकी कोर्ट ने TCS पर ₹1,622 करोड़ का जुर्माना लगाया: ट्रेड सीक्रेट के दुरुपयोग का आरोप, अपील करने की योजना बना रही कंपनी
टाटा ग्रुप की IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) पर अमेरिका की एक अदालत ने 194.2 मिलियन डॉलर (करीब ₹1,622 करोड़) का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ टेक्सास के यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने ट्रेड सीक्रेट का दुरुपयोग करने को लेकर यह जुर्माना लगाया है।
TCS ने कहा कि उसके पास फैसले के खिलाफ मजबूत तर्क हैं। वह अपने हितों की रक्षा के लिए समीक्षा या अपील करने की योजना बना रही है। कंपनी को उम्मीद है कि समीक्षा याचिका और चुनौती के बाद फैसला उसके पक्ष में आने वाला है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल 3 रुपए महंगे हुआ: राज्य सरकार ने सेल्स टैक्स बढ़ाया, बेंगलुरु में पेट्रोल ₹99.84 लीटर और डीजल ₹85.93 लीटर
कर्नाटक राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए है। सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 3 रुपए प्रति लीटर वहीं, डीजल के दाम में 3.02 रुपए का इजाफा किया है। यह बढ़ोतरी ‘कर्नाटक सेल्स टैक्स’ (KST) में संशोधन के बाद हुई है।
राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल पर KST 25.92% से बढ़ाकर 29.84% और डीजल पर 14.3% से बढ़ाकर 18.4% कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद बेंगलुरु में पेट्रोल 99.84 रुपए लीटर और डीजल 85.93 रुपए लीटर हो गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. देश का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में हुंडई-इंडिया: SEBI के पास ड्राफ्ट-पेपर्स जमा किए, IPO के जरिए ₹25,000 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी
साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया इंडियन मार्केट में अब तक का सबसे बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने IPO लाने के लिए 15 जून (शनिवार) को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) यानी ड्राफ्ट-पेपर्स फाइल किए हैं।
हुंडई मोटर इंडिया IPO के जरिए अपनी 17.5% तक की हिस्सेदारी बेचकर 2.5-3 बिलियन डॉलर यानी करीब 25,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी इस IPO में अपने टोटल 812 मिलियन (81.2 करोड़) शेयर्स में से 142 मिलियन यानी 14.2 करोड़ शेयर्स बेच रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. सरकार ने क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटाया: ₹5,200 से घटाकर ₹3,250 प्रति मीट्रिक टन किया, डीजल, पेट्रोल और ATF पर छूट बरकरार
सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादन किए जाने वाले क्रूड ऑयल के एक्सपोर्ट पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED), यानी विंडफॉल टैक्स को घटा दिया है। अपनी रेगुलर रिव्यू में सरकार ने विंडफॉल टैक्स को 5,200 रुपए प्रति मीट्रिक टन से घटाकर 3,250 रुपए प्रति मीट्रिक टन कर दिया है। यह बदलाव 15 जून से लागू हो गया है। सरकार हर 15 दिन पर विंडफॉल टैक्स रिव्यू करती है।
इससे सरकार ने 16 मई और 1 मई को विंडफॉल टैक्स घटाया था। 16 मई को सरकार ने विंडफॉल टैक्स को 8,400 रुपए प्रति मीट्रिक टन से घटाकर 5,700 रुपए प्रति मीट्रिक टन किया था। वहीं, 1 मई को विंडफॉल टैक्स 9,600 रुपए प्रति मीट्रिक टन से घटाकर 8,400 रुपए प्रति मीट्रिक टन कर दिया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…
एक्सिस बैंक में FD कराने पर अब ज्यादा ब्याज: फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर अब 7.85% तक का रिटर्न, देखें नई ब्याज दरें
एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD के ब्याज में बदलाव किया है। अब एक्सिस बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 3% से 7.20% तक का ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटिजन्स को 3.50% से 7.85% तक का ब्याज मिलेगा। एक्सिस बैंक ने 3 करोड़ रुपए से कम की FD पर ये ब्याज दे रहा है।
इससे पहले HDFC बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। अब HDFC बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 3% से 7.25% तक का ब्याज मिल रहा है। वहीं सीनियर सिटिजन्स को 3.50% से 7.75% तक का ब्याज मिल रहा है। ये बदलाव 2 करोड़ रुपए से कम की FD की ब्याज दरों में किया गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अगले हफ्ते तीन IPO ओपन होंगे: DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स, एक्मे फिनट्रेड इंडिया और स्टेनली लाइफस्टाइल्स में निवेश का मौका
अगले हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 3 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड, एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड और स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड शामिल हैं। आइए इन तीनों कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं। DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड इस IPO के जरिए टोटल ₹418.01 करोड़ जुटाना चाहती है।
इसके लिए कंपनी ₹325 करोड़ के 16,009,852 नए शेयर इश्यू करेगी। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹93.01 करोड़ के 4,582,000 शेयर बेचेंगे। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 19 जून से 21 जून तक बोली लगा सकेंगे। 26 जून को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल शनिवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
{*Disclaimer:* The following news is sourced directly from our news feed, and we do not exert control over its content. We cannot be held responsible for the accuracy or validity of any information presented in this news article.}
Source link