12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रील देखने में कितना समय निकल गया, पता नहीं चलता
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपमें से बहुत सारे छात्र मोबाइल फोन का उपयोग करते होंगे। कुछ लोग होंगे जिन्हें घंटों तक मोबाइल फोन की आदत हो गई होगी… मोबाइल जैसी चीज जिसे रोजमर्रा देखते हैं उसे भी चार्ज करना पड़ता है। अगर मोबाइल को करना पड़ता है तो इस शरीर को… pic.twitter.com/TGKGusk277
पीएम ने कहा – सनलाइट से बॉडी को रिचार्ज करने की कोशिश करनी चाहिए। नींद को कभी भी कम मत आंकिए। हमें पर्याप्त नींद लेनी चाहिए। एग्जाम की वजह से ओवरनाइट पढ़ाई नहीं करनी चाहिए, इससे तनाव बढ़ता है। रील्स देखने की वजह से नींद को कम आंकते हैं।